शादी का प्रलोभन देकर युवक ने नाबालिग युवती के साथ किया दुष्कर्म
location_on
प्रतापुर, चतरा "
access_time
22-Dec-20, 06:27 AM
👁 677 | toll 336
News 40 Jharkhand -1.0 star
Public
#चतरा :-(प्रतापुर्) :-
▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰
पीड़िता के पिता ने दिया थाने में आवेदन
▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱
थाने में आवेदन देकर नाबालिक युवती को शादी का प्रलोभन देकर दो युवकों के द्वारा यौन शोषण किए जाने को लेकर पीड़िता के पिता एवं भाई ने प्रतापपुर थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है:पीड़िता के पिता ने थाने में दिए गए आवेदन लिखा है ,कि 16 /12 /2020 को वह घर पर नहीं थे और उनकी 15 वर्षीय बेटी अपनी सहेली(चचेरी बहन) के साथ दिन में कहीं चली गई देर रात तक नहीं आने पर काफी खोजबीन किया लेकिन पता नहीं चला।
दूसरे दिन उनकी बेटी अपनी सहेली के साथ घर लौटी पूछे जाने पर वह बताई कि सप्ताहिक हाट रानीगंज बाजार जाने के क्रम में कुछ सप्ताह पहले आने जाने के क्रम में ऑटो चालक से मेरा व मेरी चचेरी बहन की जान पहचान हो गई थी। यह ऑटो चालक सुनील यादव एवं रोशन चौधरी इमामगंज थाना क्षेत्र के दर्जी बिघा गांव का रहने वाला है।
जो 16/ 12 को मेरे घर आकर हम दोनों को शादी का प्रलोभन देकर मोटरसाइकिल से अपने अपने घर ले गया, जहां बारी-बारी से दुष्कर्म किया। शादी की बात कहने पर हम दोनों को वहां से भगा दिया। रोते हुए हम दोनों अपने घर आकर अपने माता पिता को बात बताएं। इस बात को लेकर जब पीड़िता के पिता एवं भाई आरोपी व्यक्ति सुनील यादव एवं रोशन चौधरी से पूछताछ करने उनके गांव दर्जी बिघा गए तो उसने इनके साथ भी गाली गलौज करते हुए भगा दिया और कहा जहां जाना है जाओ शादी नहीं करेंगे।
पीड़िता के पिता एवं भाई प्रतापपुर थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है, दिए गए आवेदन के आधार पर नामजद अभियुक्तों पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।