पलामू: पांकी में बढ़ती ठंड को देखते हुए अंचलाधिकारी मनोज कुमार के द्वारा की गई अलाव की व्यवस्था।
location_on
पलामू: पांकी
access_time
21-Dec-20, 09:21 PM
👁 518 | toll 246
पलामू: पांकी में बढ़ती ठंड को देखते हुए अंचलाधिकारी मनोज कुमार के द्वारा की गई अलाव की व्यवस्था।
#Palamu- पांकी प्रखंड में विगत कुछ दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड के मद्देनजर पांकी अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार के द्वारा प्रखंड के कर्पूरी ठाकुर चौक मस्जिद चौक राम जानकी मंदिर परिसर जरही चौक सहित अन्य प्रमुख चौक चौराहे पर अलाव की व्यवस्था की गई, रविवार को सभी प्रमुख चौराहे पर जिम्मेदार व्यक्तियों को जलावन लकड़ी सौंपा गया व इसके उपयोग हेतु निर्देश दिए गए।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।