दवनकारा गांव में वैक्सिनेशन को लेकर लोगो मे उत्सुकता।
location_on
मंझिआव
access_time
05-Jun-21, 09:26 AM
👁 686 | toll 176
मंझिआव प्रखंड अंतर्गत पुरहे पंचायत के दवनकारा गांव में वैक्सिनेशन को लेकर लोगो मे दिख उत्सुकता। बताते चले कि गांव में हमेशा की तरह 2-3 बार देवी मंदिर के पास बने चौपाल पे कैंप लगाकर लोगो को वैक्सीन लेने का आग्रह स्वास्थ्य सहिया के द्वारा किया जा रहा था।परंतु लोगो मे भय बना रहता था कि बुखार आ जाता है , लोग मर जाते है टीका लेने के बाद लेकिन कल लोगो मे दिखा उत्सुकता लोगो की कतार लगी रही, लोगो ने वैक्सीन का टीका इस कदर लगवाया की वैक्सीन 3 बजे शाम तक खत्म हो गया। टोटल वैक्सीन लगभग150 लोगो ने लगाया।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।