मंझिआंव(गढ़वा): मझिआंव प्रखंड के कार्यालय में रक्त दान शिविर का किया गया आयोजन।
location_on
गढ़वा
access_time
21-Dec-20, 08:39 PM
👁 707 | toll 200
मंझिआंव(गढ़वा): मझिआंव प्रखंड के कार्यालय में रक्त दान शिविर का किया गया आयोजन।
मंझिआंव(गढ़वा):मझिआंव-प्रखंड के आंचल भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग एवं रेफरल अस्पताल चिकित्सा पदाधिकारी कमलेश कुमार के नेतृत्व में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। वहीं रक्तदान का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हो 18 यूनिट रक्तदान किया ।जिसमें सबसे पहले प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग, अमित कुमार चंद्रवंशी,उपेंद्र सिंह, चंदन कुमार, सच्चिदानंद कुशवाहा, राहुल कुमार, शलेंद्र पांडे, सतीश कुमार सिंह, भाजपा कार्यकर्ता योगेंद्र प्रजापति, संजय राम, जाकिर खान, सतीश कुमार सिंह, सुनील कुमार चौहान, अनिल राम, निरंजन कुमार सिंह, मुन्ना उरांव,हमारे पत्रकार अमित कुमार , सूर्य प्रकाश मेहता सहित अन्य लोगों ने रक्तदान दिया। वहीं योगेंद्र प्रजापति ने आठवीं बार और अमित कुमार ने चौथी बार रक्तदान किया है। वहीं इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग ने कहा कि रक्तदान महादान होता है…वक्त का हर क्षण और रक्त का हर एक कण का महत्व होता है।
धीरे-धीरे लोग इसका महत्व समझने लगे हैं और रक्तदान के प्रति जागरूकता का माहौल भी देखने को मिल रहा है। फिर भी बहुत सारे जिनको अभी अभी रक्तदान करने से डर लगता हैं, तो हमारा कर्तव्य हैं कि हम उन्हें जागरूक करे।
हमको यह भावना जन-जन तक पहुंचानी चाहिए कि रक्तदान महादान है। इससे लाखों लोगो की जिंदगी बच सकती है।
अगर आप की वजह से किसी की ज़िन्दगी बचती हैं तो आपको जो संतुष्टि का एहसास होगा उसे शब्दों में बयाँ करना मुमकिन नही हैं।
वहीं गढ़वा ब्लड बैंक से रक्त लेने आए ब्लड बैंक के समन्वयक प्रदीप कुमार, एलटी रूपदेव सिंह, दयानंद ठाकुर एवं सहयोगी गंगा कुमार ने अपनी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए सभी 18 लोगों का अच्छे से रक्त लिया गया।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।