*विदित हो कि पुलिस को भारी पड़ता देख जेजेएमपी के सुप्रीमो पप्पू लोहरा सहित अन्य उग्रवादी जंगल का लाभ उठाते हुए भाग गए थे।*
Copied Content : No Earning
location_on
Latehar
access_time
21-Dec-20, 08:35 PM
👁 604 | toll 0
*जेजेएमपी के सुप्रीमो पप्पू लोहरा समेत 18 पर नामजद प्राथमिकी दर्ज*
*लातेहार के सलैया जंगल में शनिवार को पुलिस और जेजेएमपी उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी*
*लातेहार* :- लातेहार सदर थाना क्षेत्र में नावागढ़ के सलैया जंगल में शनिवार की सुबह उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के साथ मुठभेड़ के बाद पुलिस ने संगठन के सुप्रीमो पप्पू लोहरा, लवलेश, सुशील, शिवा, शिवराज समेत 18 उग्रवादियों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की है। इस मामले में अन्य अज्ञात लोगों को भी अभियुक्त बनाया गया है।
*विदित हो कि पुलिस को भारी पड़ता देख जेजेएमपी के सुप्रीमो पप्पू लोहरा सहित अन्य उग्रवादी जंगल का लाभ उठाते हुए भाग गए थे।*
*18 नामजद और अन्य अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज*
लातेहार के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि इस मामले में जेजेएमपी के सुप्रीमो पप्पू लोहरा, लवलेश, सुशील, शिवा, शिवराज समेत 18 लोगों के ऊपर सेक्शन 147/148/149/353/307 और 120(बी) आईपीसी 27 आमर्स एक्ट व 17 सीएलएक्ट के तहत नामजद मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा मुठभेड़ में शामिल अन्य अज्ञात उग्रवादियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।