मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने चौपाल में ग्रामीणों से मिले व सुनी समस्याएं एवम् कन्हाचट्टी प्रखंड के पेलतौल गांव में मंत्री ने धान क्राय केंद्र का उद्घाटन किया।
location_on
चतरा
access_time
21-Dec-20, 06:49 PM
👁 1008 | toll 425
News 40Jharkhand 5.0 star
Public
चतरा : राज्य के श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण कौशल विकास विभाग मंत्री सत्यानंद भोक्ता सदर प्रखंड के ग्राम उटा मोड़ में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या से रूबरू हुए चौपाल में दर्जनों गांव के ग्रामीणों ने आकर मंत्री के सामने अपनी समस्या को रखा ग्रामीणों की समस्या को सुना।
ग्रामीणों ने मंत्री के समक्ष राशन कार्ड, विधवा पेंशन,आवास योजना, सड़क, बिजली,एवं उज्जवला योजना से संबंधित परेशानियों को रखा। इस पर मंत्री ने संबंधित पदाधिकारियों से दूरभाष पर बातचीत की तथा अभिलंब समस्याओं को समाधान करने का निर्देश दिया। वही मंत्री ने कन्हाचट्टी प्रखंड के पेलतौल गांव में धान क्रय केंद्र का विधिवत पूजा अर्चना कर फीता काटकर उद्घाटन किया।
उद्घाटन के मौके पर पैक्स के पदाधिकारियों ने मंत्री व जिला अध्यक्ष को शाल देकर सम्मानित किया इस मौके पर जिला अध्यक्ष नवल किशोर यादव, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक कुमार साहू, ब्रह्मदेव सिंह भोक्ता, अभिषेक निषाद, दीपक शर्मा, भोला वर्मा, मौजूद थे।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।