27 दिसंबर को साल 2020 में आखरी बार 'मन की बात' करेंगे माननीय प्रधानमंत्री "श्री नरेंद्र मोदी", लोगों से मांगे जवाब!
Copied Content : No Earning
location_on
India
access_time
21-Dec-20, 06:34 PM
👁 629 | toll 0
News 40 Jharkhand -1.0 star
Public
#नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) साल 2020 में आखिरी बार 27 दिसंबर को मन की बात (Mann Ki Baat) करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मन की बात का ये 72वां संस्करण होगा। वहीं मन की बात 2.0 का 19वां संस्करण होगा। आपको बता दें कि यह कार्यक्रम हर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित किया जाता है। इस कार्यक्रम का सुबह 11 बजे आकाशवाणी और दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण किया जाता है।
साल 2020 के अपने आखिरी मन की बात कार्यक्रम को लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट कर लोगों से सुझाव मांगे हैं। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कर कहा कि इस साल को आप किस तरह बयां करेंगे? 2021 से आपकी क्या उम्मीदे हैं? 27 दिसम्बर को 'मन की बात' के इस साल के आखिरी कार्यक्रम से पहले अपने विचार साझा करें। एमवाय जीओवी, नमो एप पर अपने विचार साझा करें या (1800-11-7800) नंबर पर अपना संदेश रिकॉर्ड करें।'
आपको बता दें कि मन की बात के मासिक कार्यक्रम में विभिन्न मुद्दों पर मोदी रेडियो पर लोगों के साथ अपने विचार साझा करते हैं।
बताया जा रहा है कि इस दौरान प्रधानमंत्री कोरोना वैक्सीन को लेकर देशवासियों को कोई नई जानकारी दे सकते हैं। साथ ही पीएम मोदी कृषि कानून और किसानों के आंदोलन पर भी कुछ बोल सकते हैं।
आपको बता दें कि किसान आंदोलन के बीच यह चौथी बार होगा जब पीएम मोदी मन की बात करेंगे। सितंबर में संसद में कृषि कानून पास होने के बाद पंजाब और हरियाणा के किसान लगातार इन कानूनों को विरोध कर रहे हैं। वहीं पिछले 26 नवंबर से बड़ी तादाद में किसान दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
29 नवंबर को 'मन की बात' के 71वें संस्करण में पीएम मोदी ने नए कृषि कानूनों के फायदे गिनाए थे। उन्होंने कहा था कि कृषि कानूों में किए गए बदलावों को किसानों के लिए नई संभावनाओं के दरवाजे खोलने वाला बताया। उन्होंने कहा कि कम समय में ही किसानों को इसका लाभ मिलने लगा है। उन्होंने किसानों के अफवाहों से बचने इसे लेकर जागरूकता फैलाने की अपील की थी।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।