चतरा: खलिहान में लगी भीषण आग, करीब 30 क्विंटल धान व पुआल जलकर राख।
location_on
चतरा सिमरिया
access_time
21-Dec-20, 05:49 PM
👁 417 | toll 213
चतरा: खलिहान में लगी भीषण आग, करीब 30 क्विंटल धान व पुआल जलकर राख।
चतरा: खलिहान में लगी भीषण आग, करीब 30 क्विंटल धान व पुआल जलकर राख। सिमरिया थाना क्षेत्र के बैलगडा गांव की घटना। मौके पर पहुंची पुलिस, फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर पाया काबू। खलिहान में रखे सुकर राम, फकीर चंद साव, रामेश्वर राम व रघुनाथ राम का धाम जलकर हुआ स्वाहा। अगलगी के कारणों का पता नहीं, जांच में जुटी पुलिस। किसानों ने की जिला प्रशासन से मुआबजे की मांग।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।