अनियंत्रित कोल वाहन ने एक को लिया चपेट में आने से हुई प्राइवेट होमगार्ड की दर्दनाक मौत। आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम।
location_on
चतरा टंडवा
access_time
21-Dec-20, 11:15 AM
👁 441 | toll 179
अनियंत्रित कोल वाहन ने एक को लिया चपेट में आने से हुई प्राइवेट होमगार्ड की दर्दनाक मौत।
चतरा : अनियंत्रित कोल वाहन ने कोयलांचल में फिर मचाया आतंक। दर्दनाक सड़क हादसे में प्राइवेट गार्ड की मौत। घटना से नाराज आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ मुआवजा की मांग को ले किया सड़क जाम, सार्वजनिक सड़क से कोल वाहनों का बेरोकटोक परिचालन के विरुद्ध ट्रांसपोर्टिंग कराया ठप। टंडवा थाना क्षेत्र के आम्रपाली कोल परियोजना क्षेत्र की घटना। मौके पर पहुंची पुलिस, ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शव उठाने का कर रही प्रयास। माँ अम्बे व आरकेटीसी ट्रांसपोर्टिंग कंपनियों पर जान से खिलवाड़ करने का आरोप।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।