झारखंड: लॉकडाउन के बाद से आज से खुली झारखंड में स्कूलों।
location_on
झारखंड
access_time
21-Dec-20, 09:17 AM
👁 381 | toll 145
APNA PALAMU NEWS 5.0 star
Public
झारखंड: लॉकडाउन के बाद आज से खुली झारखंड में स्कूलों।
झारखंड: नौ महीने के बाद आज से स्कूलों खुली दिखेगी. हालांकि स्कूलों में छात्र-छात्राओं की संख्या सीमित होगी. शुरुआत 10वीं और 12वीं की पढ़ाई के साथ होगी. सरकारी और निजी स्कूल खोले जाएंगे. सरकारी और निजी स्कूलों ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहन कर और सेनेटाइजर लगा कर ही आएं एहतियात बरतते हुए स्कूल खोलने की तैयारी की है.
कक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेंगी. स्कूलों में साफ-सफाई और सेनेटाइजेशन का काम पूरा हो चुका रहेगा. प्रवेश गेट से लेकर क्लास में प्रवेश करने के लिए 6 मीटर की दूरी पर गोल घेरे बनाये गये हैं जिससे छात्र छात्रओं के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा
बच्चों की थर्मल स्कैनिंग की भी व्यवस्था की गयी है. स्कूल आने से पहले सभी छात्र छात्रओं को अपने साथ सहमति पत्र लाने का निर्देश दिया गया है. बिना अभिभावक की सहमति पत्र के स्कूलों में प्रवेश की अनुमति नहीं है,
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।