पलामू: पांकी -ग्राम पंचायत - सूड़ी के बान्दुबार - ग्राम के उर्जावान नवयुवकों के द्वारा महाकाल कोस्को क्रिकेट टूर्नामेंट
location_on
Palamu panki
access_time
20-Dec-20, 08:48 PM
👁 714 | toll 175
पलामू: पांकी -ग्राम पंचायत - सूड़ी के बान्दुबार - ग्राम के उर्जावान नवयुवकों के द्वारा महाकाल कोस्को क्रिकेट टूर्नामेंट - पांकी के उद्घाटन मैच में ही जीत का परचम लहराने वालेे खिलाड़ियों के प्रतिभा से प्रभावित हो कर समाजसेवी श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह जी ने सभी को पहली जीत की शुभकामना के साथ - साथ जर्सी - ट्राउजर, बैट, बाॅल दे कर सम्मानित किये । सभी को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा भी कराये। सभी युवाओं ने उमंग और उत्साह से भर श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह जी को धन्यवाद दिया एवं उनके प्रति आभार भी प्रकट किया। उक्त मौके पर श्री सिंह ने सबों को क्रिसमस एवं नव - वर्ष की अग्रिम हार्दिक बधाई दिये तथा श्री सिंह ने कहा कि आपसब लोग आगे बढो, मैं आपलोगों के साथ हूँ। खेल को लक्ष्य बनाकर खेलने की आवश्यकता है। पढ़ाई - लिखाई के साथ - साथ खेल भी हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। हमसबों के अच्छे स्वास्थ्य और सेहत के लिए खेल भी अति आवश्यक है। खेल के द्वारा हमसब अपने माता - पिता और क्षेत्र का गौरव बढ़ा सकते हैं। खेल को माध्यम बनाकर जोश और जूनून के साथ निरंतर आगे बढ़ने की आवश्यकता है। हार और जीत खेल का दो पहलू है। हार से घबराने की नहीं, सिखने की आवश्यकता है। गाँव के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। उन्हें सिर्फ उपयुक्त दिशा और उचित प्लेटफ़ॉर्म तक पहुंचाने की जरूरत है। अगर सही तरीके से मार्गदर्शन मिले और सही कोचिंग की व्यवस्था हो तो हमारे यहां के युवा भी देश का नाम रौशन करने की क्षमता रखते हैं।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।