एक दिवसीय दौरे पर पांकी पहुंचे प्रदेश उपाध्यक्ष सह पलामू प्रमंडल के प्रभारी दीपक साहू
*एक दिवसीय दौरे पर पांकी पहुंचे प्रदेश उपाध्यक्ष सह पलामू प्रमंडल के प्रभारी दीपक साहू*
location_on
Palamu panki
access_time
20-Dec-20, 08:24 PM
👁 828 | toll 439
*एक दिवसीय दौरे पर पांकी पहुंचे प्रदेश उपाध्यक्ष सह पलामू प्रमंडल के प्रभारी दीपक साहू
*एक दिवसीय दौरे पर पांकी पहुंचे प्रदेश उपाध्यक्ष सह पलामू प्रमंडल के प्रभारी दीपक साहू*
===================
*गर्मजोशी के साथ कार्यकर्ताओं ने प्रभारी को स्वागत किया*
कुन्दा,चतरा :* झारखंड राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष सह युवा पलामू प्रमंडल प्रभारी दीपक कुमार साहू रविवार को एक दिवसीय दौरे पर पलामू जिले के पांकी विधानसभा पहुंचे। मौके पर कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। मौके पर प्रभारी ने एक महत्वपूर्ण बैठक कर राष्ट्रीय जनता दल का संगठन पर विचार एवं संगठन मजबूती पर बल दिया एवं कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक राष्ट्रीय जनता दल का सदस्य बनाने की अपील की साथ ही साथ श्री साहू ने लालू यादव के विचारधारा को जन जन तक पहुंचा कर पार्टी को मजबूत करने की बात कही। वहीं श्री साहू ने आगे कहा कि किसी भी दल की रीढ कार्यकर्ता होता है। जिस दल के कार्यकर्ता सजग एवं मेहनती होंगे निश्चित रूप से वही दल सरकार बनाने में सफलता हासिल करेगा। उन्होंने कहा कि राजद ही एक ऐसा दल है जो प्रारंभ से ही गरीब, दलित, महादलित, पिछडा-अतिपिछडा की लडाई लडने का काम किया है जो सामंतवादी लोगों को अच्छा नहीं लगा और इस लडाई को रोकने के लिए लालू प्रसाद यादव को झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेज दिया। लेकिन इस लडाई को आगे बढाने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज दिन-रात एक किए हुए है।और हमलोग सभी को झारखंड में भी इस गरीब गुरबा पार्टी को मजबूत करना है। हमलोगों को गर्व है कि हम राजद के सिपाही बनकर सभी दबे -कुचले परिवार को सेवा करने का मौ़का मिला रहा है।
मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सह युवा जिला चतरा अध्यक्ष प्रतीक प्रकाश अंगार, युवा नेता ब्रह्मदेव भोक्ता, युवा राजद मीडिया प्रभारी चतरा लवकुश यादव,अमित सोनी,कुंदा युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष अनिल यादव, संजय यादव,अरुण यादव,मुकेश कुमार मौजूद थे।
campaign यह आम पब्लिक के द्वारा पोस्ट की गयी न्यूज़ / शिकायत / सुझाव है ।