डंडई : थाना क्षेत्र पचौर गांव में भूमि विवाद को लेकर एक पक्ष द्वारा घात लगाकर दूसरे पक्ष के आधा दर्जन लोगों की लाठी-डंडे से पिटाई कर घायल कर दिया। सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेराल में भर्ती कराया गया है।
थाने में प्राथमिकी के लिए दोनों पक्षों की ओर आवेदन दिया गया है। जानकारी के अनुसार पचौर निवासी सुरेंद्र पासवान, रामजीवन पासवान, राजू पासवान, प्रदीप पासवान, अर्जुन पासवान तथा कैलाश पासवान, बालेखाड गांव से गैरमजरूआ जमीन की जोत-कोड़ कर घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान पचौर गांव निवासी धर्मराज पासवान ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ उक्त सभी को चारों ओर से घेरकर अचानक लाठी-डंडे से इनपर हमला बोल दिया।
भुक्तभोगियों ने बताया कि हम लोग पचौर गांव के निवासी हैं। बालेखाड गांव के खाता एक प्लॉट 326 रकबा 87 डिसमिल गैरमजरूआ जमीन का बंदोबस्ती रामजीवन राम वैगरह के नाम से लाल पर्चा है। जिसका जोत कोड़ हमारे बाप-दादा वर्षों से करते आ रहे हैं और उसका लाल पर्चा फरवरी 1995 में रामजीवन राम वैगरह के नाम से कटा है। खेत से घर वापस लौट रहे थे तभी बीच रास्ते में ही पचौर गांव के धर्मराज पासवान उर्फ गोरख पासवान, सुरेश पासवान, शिवनाथ पासवान, देवनाथ पासवान, रघुनाथ पासवान, अशोक पासवान, अमरनाथ पासवान, बृज मोहन पासवान, राकेश पासवान सहित अन्य व्यक्तियों ने लाठी व टांगी से हम सभी पर हमला कर सभी को घायल कर दिया। वहीं बीच-बचाव करने पहुंचे बेटी-बहू को भी उक्त सभी लात घूंसा से मारकर घायल कर दिया।
इस मामले में दोनों पक्ष द्वारा थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है।