रेहला : नयनतारा सिंह इंटर संस्थान का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। महाविद्यालय में अध्ययनरत विज्ञान संकाय से सभी विद्यार्थी अंग्रेजी माध्यम से परीक्षा में सम्मिलित हुए जिनका परिणाम शत प्रतिशत रहा। नाजिया परवीन 74 .4% लाकर महाविद्यालय टॉपर रही वही कौसर अंसारी 74% लाकर दूसरे स्थान पर रहे नाजिया खातून 72 परसेंट लाकर तृतीय स्थान पर रही । महाविद्यालय के टॉप टेन में आफरीन खातून 71% एमडी फैजान 70% एमडी कैफ 70% राबिया खातून 68% सिद्रतुल फिरदौस 66% रजिया सुल्तान 65% डोली कुमारी 65% साजिद अंसारी 67% उत्सव कुमार 63% इकबाल अंसारी 61% के साथ 4 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए बाकी सभी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए।
इस मौके पर निदेशक अमित कुमार सिंह उफ बाबुल सिंह हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि परीक्षा परिणाम काफी संतोषप्रद है राज्य में मात्र लगभग 58 प्रतिशत बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं जिसमें महाविद्यालय के बच्चों के द्वारा बेहतर प्रदर्शन किया गया है।
बच्चे आगे भी बेहतर करें इसके लिए मैं उन्हें बधाई शुभकामना देता हूं उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।
महाविद्यालय की प्राचार्य नीलम सिंह ने बताया लगातार महाविद्यालय में अध्ययनरत बच्चे परीक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी बेहतर कर रहे हैं। विशेष कर के लड़कियों के लिए यह महाविद्याल वरदान सा है जहां उन्हें पढ़ाई के साथ साथ अन्य क्षेत्र में भी बेहतर करने का उचित प्लेटफार्म मिलता है। उन सभी सफल विद्यार्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना किया एवं सभी सफल विद्यार्थियों को महाविद्यालय प्रबंधन के द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा।
मौके पर ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल के प्राचार्य ओम प्रकाश मिश्रा सुरेंद्र शर्मा अजीत तिवारी विकास चौबे प्रवीण प्रसाद आशु चौबे इत्यादि शामिल थे।