कांडी : कांडी थाना क्षेत्र के लमारी कला गांव निवासी शंभू राम की 28 वर्षीय पत्नी सुनैना देवी की मौत कोबरा सांप के काटने से हो गई।
मृतका शनिवार की सुबह सोकर उठने के बाद दरवाजे पर खड़ी थी, जहां बिल से निकलकर एक कोबरा सांप उपके पैर के एड़ी में डस लिया। परिजनों द्वारा कई जगह झाड़ - फूंक कराया गया। किंतु लगभग पांच घंटे के बाद उसकी मौत हो गई। घर में परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतका अपने पीछे छोटे - छोटे तीन बच्चे छोड़ गई। शनिवार की शाम उसका दाह-संस्कार कर दिया गया।
मौके पर पहुंचे जिला परिषद सदस्य हसन राम ने प्रशासन से मृतका के परिजनों को आपदा राहत कोष से आर्थिक सहयोग दिलाने की मांग की है।