श्री बंशीधर नगर : पूर्व मंत्री रामचंद्र केशरी ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी गढ़वा को पत्र भेजकर आलोक कुमार एवं कौशल कुमार गोदाम प्रबंधक के द्वारा धान खरीदी में भारी हेरा फेरी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने दिया आवेदन में कहा है कि दोनों गोदाम प्रबंधकों ने पहले अनुमंडल कंपाउंड के गोदाम में खरीदी हो रही थी, यहां से गोदाम हटाकर मर्चवार में देहाती क्षेत्र में गोदाम ले जाया गया। जहां पर भारी हेराफेरी करने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि गरीबों का ध्यान नहीं लिया गया । जिस कारण गरीबों ने औने पौने भाव में बड़े कारोबारियों के साथ धान बेच दिया और यह लोग गोदाम बंद कर यहां से गायब रहते थे। उन्होंने कहा कि पिछले 21 अप्रैल को अनुमंडल पदाधिकारी नगर उंटारी को लिखित शिकायत किया तथा 22 अप्रैल को खरीदी का काम शुरू है।
लेकिन दो-तीन दिन अनुमंडल कंपाउंड वाले गोदाम में धान खरीदा गया । उसके बाद बार गांव में धान खरीदी शुरू किया गया जो सभी बड़े कारोबारी के लोगों से धान की खरीदी की गई। जिसमें सुनने में आया कि 30-31 सीरीज को छोड़कर 80-90 सीरीज वाले लोगों से धान लिया गया। जिसमें भारी राशि की उगाही की गई।