गढ़वा : दो दिन पूर्व सर्व शिक्षा अभियान के एडीपीओ को कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद शुक्रवार से जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक का चेंबर, कार्यालय तथा सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय को पांच दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। एडीपीओ को कोरोना संक्रमित मिलने के बाद से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
सिविल सर्जन डॉ. एनके रजक ने कहा कि जल्द इस भवन को सैनिटाइज किया जाएगा। साथ ही संक्रमित मिले व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों का जांच के लिए सैंपल लिया जाएगा। हालांकि एडीपीओ को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बावजूद गुरुवार को कार्यालय सामान्य दिनों की तरह खुला हुआ था। जिसे लेकर विभाग के लोगों में अपने वरीय अधिकारियों के प्रति रोष व्याप्त था।