खरौंधी : खरौंधी प्रखंड के गोवरदाहा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट कर घायल हुए प्रथम पक्ष दरगाही राम के पुत्र राजूराम की पत्नी को दूसरे पक्ष स्वर्गीय भिरगुन राम के पुत्र सुरेश राम एवं सागर राम, नानूराम प्रयाग राम, उमेश राम के द्वारा राजू राम की पत्नी कुलवंती देवी एवं उनकी गोतनी तेतरी देवी को बुरी तरह से पीट कर घायल कर दिया। इसमें बताया जा रहा है कि पुरानी जमीन को लेकर विवाद हुआ जिसमें जमीन को लेकर समझौता भी हुआ पंचायत भी हुआ था लेकिन उसी जमीन को लेकर के पानी भरने गई राजू राम की पत्नी को वहां पहले से घात लगाए स्वर्गीय भिरगुन राम के पुत्र सुरेश राम, सागर राम, नानूराम प्रयाग, राम उमेश राम ने राजू राम की पत्नी एवं उनकी गोतनी तेतरी देवी को बुरी तरह से पीट कर घायल कर दिया।