मझिआंव : मझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र के शहरी इलाके में दो दुकानदार कोरोना पॉजिटिव संक्रमित व्यक्तियों को पाए जाने पर प्रखंड के प्रशासनिक अधिकारियों सहित शहरी क्षेत्र के लोगों का हाथ पांव फूलने लगा है। इन दोनों लोगों को बरडीहा प्रखंड कर्मी का सैंपल लिया जा रहा था उसी समय सैंपल लिया गया था।
इधर प्राप्त जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति होटल एवं किराना दुकान संचालक एवं दूसरा व्यक्ति व कपड़ा दुकानदार है। वहीं दूसरी ओर पॉजिटिव केस मिलने पर प्रशासनिक अधिकारियों एवं अस्पताल टीमों के द्वारा पूरी मुस्तैदी के साथ शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव के मद्देनजर मुस्तैद नजर आ रहे हैं। इधर दोनों पॉजिटिव व्यक्ति अपने अपने घर पर थे।
वहीं देर शाम होते ही दोनों पॉजिटिव मरीज को चिकित्सा प्रभारी डॉ कमलेश कुमार एवं अंचलाधिकारी राकेश सहाय के निगरानी में कोविड एंबुलेंस 108 के माध्यम से देर शाम करूई कोविड अस्पताल शिफ्ट किया गया। वहीं दूसरी ओर मझिआंव पुरे दिन बाजार क्षेत्र में दिन भर सन्नाटा पसरा रहा। वहीं पॉजिटिव लोगों को ले जाने के क्रम में शहर के लोगों के द्वारा देखने के भीड़ लग गया। इस दौरान अस्पताल टीम आलोक सिंह, सुचीत सिंह,अनुज दुबे एवं अंचल कर्मी उपस्थित थे।
वहीं अंचला अधिकारी राकेश सहाय ने कहा कि लोगों को सोशल डिस्टेंस के साथ भीड़-भाड़ से बचना है एवं मास्क लगाना बिल्कुल अनिवार्य है। वहीं डॉक्टर कमलेश कुमार के द्वारा अपील करते हुए कहा गया कि लोगों को मास्क लगाना एवं सोशल डिस्टेंस पालन करना बहुत जरूरी है।