गढ़वा : जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सर्राफा स्वर्णकार संघ ने ज्वेलरी व सोने चांदी से संबंधित दुकानें अगले दस दिनों तक स्वत: बंद रखने का निर्णय लिया है। इस आशय की जानकारी संघ के अध्यक्ष भुनेश्वर नाथ सोनी ने दी है।
उन्होंने जिले के सभी सर्राफा दुकानदारों से अपनी अपनी दुकानें 18 जुलाई से लेकर 27 जुलाई तक बंद रखने का आग्रह किया है। ताकि दुकानदारों में कोरोना संक्रमण नहीं हो तथा दुकानदार महामारी से बचे रहें। संघ द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि दिनों दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। लोग दुकानों में आ रहें हैं मगर यह पता नहीं चल पा रहा है कि कौन कोरोना संक्रमित है। बाजार क्षेत्र में भी संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है।
इसको देखते हुए सर्राफा स्वर्णकार संघ ने दस दिनों तक दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया है। सदस्य दुकानदार अपनी अपनी दुकानें बंद रखें।
यदि कोई दुकानदार दुकान खोलता है तथा वह कोरोना का शिकार होता है तो उसकी जिम्मेदारी स्वयं की होगी। मालूम हो कि विगत दो दिनों में जिले में कोरोना विस्फोट हुआ है तथा 58 कोरोना पॉजिटिव मरीज चिन्हित हुए हैं। इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने ठेला खोमचा नहीं लगाने का निर्देश जारी किया है।