गढ़वा : सदर अस्पताल में कोरोना जांच को लेकर शुक्रवार से एंजीजन टेस्ट शुरू किया गया। इसकी जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. एनके रजक ने बताया कि फिलवक्त स्वास्थ्य विभाग की राज्य इकाई द्वारा 750 रैपिड टेस्ट कीट उपलब्ध कराया गया है। इसके माध्यम से कोरोना का त्वरित जांच करना संभव है। उन्होंने बताया कि रैपिड टेस्ट कीट को सीएचसी मेराल, अनुमंडलीय अस्पताल श्रीबंशीधर नगर, सीएचसी भवनाथपुर, सीएचसी धुरकी, सीएचसी मझिआंव, सीएचसी रंका तथा सीएचसी भंडरिया को भी भेजा जा रहा है। उक्त सभी सीएचसी में कोरोना जांच कराने आए व्यक्ति का स्वाब लेकर रैपिड टैस्ट कीट से जांच कर तुरंत रिपोर्ट मिल जाएगा।
बताते चलें कि जिले में पहले से सदर अस्पताल में स्वाब सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए रिम्स रांची भेजा जाता है।
यह व्यवस्था अभी भी चल रही है। इसके अलावा सदर अस्पताल में उपलब्ध दो ट्रूनेट मशीन तथा अनुमंडलीय अस्पताल श्रीबंशीधर नगर में एक ट्रूनेट मशीन से स्वाब सैंपल के जांच की व्यवस्था है। इन दिनों कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़ने से अस्पतालों में जांच कराने के लिए भी लोगों की भीड़ देखी जा रही है। सभी सीएचसी में एंटीजन टेस्ट की व्यवस्था होने से ग्रामीण क्षेत्रों से सदर अस्पताल में जांच कराने आने वालों की भीड़ कम होगी।