मझिआंव : मझिआंव प्रखंड क्षेत्र के सोनपुरवा पंचायत के चंद्रपुरा गांव में पच्चु आजा पति के घर में रसेल वाईपर नामक सांप पाया गया। जिसको ग्रामीणों के द्वारा घर से बाहर निकाल कर, वन विभाग को अजगर सांप की सूचना देकर बुलाया। बताया कि सांप की फुंफकार और कलर के मुताबिक लोगों को लगा की अजगर है। इस वजह से वन विभाग को सूचना दिया गया था।
वहीं सूचना पाकर भवनाथपुर रेंज के रेंज ऑफिसर अजीत कुमार सिंह एवं वन कर्मी पंकज दुबे के साथ चंद्रपुरा गांव पहुंचे। वहाँ जब रेंजर ने देखा कि अजगर नहीं रसेल वाईपर है। इसके बाद वन विभाग की टीम ने लोगों को कहा कि यह रेस्क्यू करने वाला सांप नहीं है आप सब मिलकर इसे जंगल की ओर छोड़ दें। इतना कहने के बाद वन विभाग की टीम वापस चली गई।
फिर उसके बाद ग्रामीणों के द्वारा उस सांप को जंगल की ओर छोड़ दिया गया।