बंशीधर नगर : बंशीधर नगर पेट्रोल पंप स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा पाल्हे कला में पिछले 8 दिनों से सर्वर फेल होने से उपभोक्ता परेशान है।
आलम यह है कि पैसे के लेनदेन सहित अन्य कार्यों के लिए स्थानीय व दूरदराज क्षेत्रों के ग्राहकों का सुबह 9:30 बजे के बाद से पहुंचने का क्रम शुरू हो जाता है यहां पहुंचने पर जैसे ही उनको इस बात की जानकारी हो रही है कि लिंक फेल है, तो वे निराश होकर घर वापस लौट रहे हैं। शुक्रवार को आठवें दिन भी बैंकों में बड़ी संख्या में महिला व पुरुष ग्राहक पहुंचे थे।
बार-बार ग्राहक बैंक कर्मियों से पूछ रहे थे कि कब तक लिंक आएगा और मुझे पैसा मिलेगा पर लोगों को भीड़ और कुछ बात से परेशान बैंक कर्मियों ने मेन गेट का चैनल में ताला लगवा दिया ताकि कोई ग्राहक अंदर ना आ सके गेट पर बोर्ड लगा दिया है कि लिंक फेल है।