गढ़वा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गढ़वा जिला के द्वारा शुक्रवार को गढ़वा जिला संयोजक निशांत चतुर्वेदी एवं नगर के विशेष आमंत्रित सदस्य शुभेंद्र दुबे ने रक्तदान किया गया।
जरूरतमंद में आशा देवी जो अरसली गांव की रहने वाली है जो पिछले 3 दिनों से ब्लड के लिए परेशान थीं, ब्लड बैंक में A+ ब्लड ग्रुप न होने के कारण नहीं मिल पा रहा था और वहीं दूसरा 4 वर्षीय उमेश यादव का पुत्र जो देवगुरुवा बिशुनपुरा थाना निवासी हैं उनके लिए रक्तदान किया गया।
जिला संयोजक निशांत चतुर्वेदी ने कहा की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा लगातार सेवा कार्य किया जा रहा है चाहे वह किसी क्षेत्र में हो।हम सभी को रक्तदान करना चाहिए करके देखिए अच्छा लगता है।
वहीं शुभेन्द्र दुबे ने कहा कि यह मेरा पहला रक्तदान हैं शरीर में कमजोरी नहीं आती है । रक्तदान महादान होता है हम सभी को इस ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।