रमकंडा : डीआरडीए के लेखाधिकारी रंजीत कुमार ने रमकंडा में पहुँचकर लंबित पीएम आवास का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रखंड के उदयपुर, पुनदागा, कसमार, चपरी, रकसी, मंगराही, बिराजपुर, रमकंडा सहित अन्य गांव पहुँचकर वितीय वर्ष 2016-17 से 2019-20 तक के लंबित पीएम आवास और अंबेडकर आवास की जांच की।
जांच के दौरान उन्होंने लाभुकों को पंद्रह दिनों के अंदर आवास पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही निर्देशों के अवहेलना कर आवास अधूरा रहने की स्थिति में लाभुक पर प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिया।
इस मौके पर पीएम आवास के प्रखण्ड समन्यवक राहुल कुमार, ऑपरेटर जयप्रकाश कुमार, पंचायत सेवक भुवनेश्वर सिंह, राजेश कुमार, स्वयंसेवक संतोष पासवान, जयराम यादव, बिस्मर सिंह, बिमल यादव सहित कई लोग उपस्थित थे।