बंशीधर नगर :बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के सगमा प्रखंड के अन्तर्गत बैलिया गांव निवासी अमर सिंह के 34 वर्षीय पुत्र सूर्यदेव सिंह ने गुरुवार कि देर रात कीटनाशक खाकर आत्म हत्या का प्रयास किया। परिजनों को जानकारी मिलने पर सूर्यदेव सिंह को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति को खतरे से बाहर बताया।
परिजनों के अनुसार घर में कुछ दिन पहले परिवारिक विवाद उत्पन्न हुआ था। इसी को लेकर ऐसा कदम उठाया।