गढ़वा : जिले में कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिले के एसपी श्रीकांत एस राव खोत्रे ने देर रात्रि शहर के विभिन्न गली मुहल्लों एवं मेन रोड का निरीक्षण किया। इस दौरान शहर के रंका चौक से लेकर बस स्टैंड तक खुद पैदल चलकर लोगो को कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लोगो को मास्क पहनने की अपील की।
भ्रमण के दौरान जो लोग भी मास्क नहीं पहने थे उन्हें रोक कर पहले समझाया फिर मास्क देकर घर से निकलने के पहले मास्क लगाकर निकलने एवं सामाजिक दूरी का पालन करने का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने इस दौरान अपने-अपने दुकानों के अंदर बैठे दुकानदार को भी सख्त हिदायत करते हुए इसका पालन करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहाकि अभी जिले में लगातार संक्रमित मरीज मिल रहे हैं, जिससे इसमें थोड़ी सी भी लापरवाही बरती गई तो परिणाम और भयावह होगा।
इसी के मद्देनजर आज मेरे द्वारा शहर का भ्रमण किया गया ताकि लोग सचेत रहें और जो लोग लापरवाही बरतेंगे उनपर अब कार्रवाई की जाएगी।