विश्रामपुर (पलामू) : सीबीएसई के 10 वीं परीक्षा परिणाम में भागमनी चंद्रवंशी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
स्कूल के निदेशक डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2019-20 का परीक्षा परिणाम उत्साह वर्धक रहा। परीक्षा में शामिल सभी छात्र-छात्रा उतीर्ण हुये हैं। स्कूल के 75 प्रतिशत छात्र तो प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुये हैं। उन्होंने बताया कि छात्र राहुल कुमार, हंसिका अग्रवाल,साक्षी कुमारी, शिल्पी कुमारी, प्रीति कुमारी, सलोनी गुप्ता व कुंदन चौधरी टॉप-10 में जगह बनाया है।सभी को स्कूल प्रबंधन द्वारा पुरस्कृत व सम्मानित किया जायेगा।
परीक्षा परिणाम से अहलादित स्कूल के निदेशक व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने जम कर खुशी मनायी।
निदेशक डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने बताया कि कुशल शैक्षणिक नेतृत्व व छात्रों के कठिन परिश्रम से बेहतर परिणाम आया है। उन्होंने उम्मीद जतायी की भविष्य में स्कूल का और भी बेहतर परीक्षा परिणाम आयेगा।
मौके पर प्राचार्य प्रमिला तिवारी, आलोक मिश्रा, वीरेंद्र कुमार, जाहिद अंसारी, अनिल कुमार सहित स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिका मौजूद थे।