गढ़वा :
गढ़वा जिलांतर्गत धुरकी थाना क्षेत्र के बरसोती गांव में आपसी विवाद को लेकर 55 वर्षीय उमेश साव की हत्या टांगी से काटकर कर दी गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि उमेश गांव में ही घुमने निकला था। उसी दौरान सुरेन्द्र साव ने टांगी से माथे पर तीन-चार बार हमला कर दिया। उसमें उमेश का घटनास्थल पर ही मौत हो गया। उधर पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सुरेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया है और थाने में पुछताछ कर रही है।