बंशीधर नगर :
श्री बंशीधर नगर-प्रखण्ड के नरही पंचायत सचिवालय के निकट शुक्रवार को आपके अधिकार,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्रवण राम,प्रखण्ड प्रमुख रविन्द्र कुमार पासवान, पंचायत के मुखिया संगीता श्रीवास्तव, झामुमो नेता अमरनाथ पांडेय ने संयुक्तरूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में कुल 972 आवेदन प्राप्त हुए तथा 505 का त्वरित निष्पादन किया गया।इस अवसर पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्रवण राम ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी विस्तार से दिया।उन्होंने कहा कि सरकार जनता की समस्याओं के त्वरित निष्पादन के इस कार्यक्रम का आयोजन किया है।
आप अपनी समस्याओं से सम्बंधित आवेदन दें,आपकी समस्याओं का समाधान के लिए त्वरित प्रयास किया जायेगा।कार्यक्रम में सभी विभागों के अलग अलग स्टॉल लगाये गये थे।कार्यक्रम में आपूर्ति से सम्बंधित 149,विभिन्न प्रकार के पेंशन से सम्बंधित 141,प्रंधानमंत्री आवास के लिए 310,केसीसी के 80,जॉब कार्ड के लिए 20,नया स्वीकृत योजना 30,पन्द्रहवें वित्त से 6,पशुपालन से संबंधित 14आवेदन प्राप्त हुए। 90 लोगो को कोविड 19 का टीकाकरण किया गया।मौके पर पंचायत सचिव बिरेन्द्र सिंह,बीटीएम दयानन्द पांडेय,प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रखण्ड समन्वयक स्नेहा सिंह,उषा देवी सहित सभी विभागों के प्रतिनिधि व बड़ी संख्या में पंचायत के महिला पुरुष उपस्थित थे।