मझीआंव : मझीआंव थाना क्षेत्र के शकरकोनी गांव निवासी सह स्थायी वारंटी महबूब आलम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार महबूब आलम ने मझीआंव थाना के स्थायी वारंटी जीआर नंबर 892/ 02 के अभियुक्त थे। इधर थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के सभी फरार वारंटीयों के विरुद्ध छापामारी जारी रहेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि जेल से बेल पर छूटे हुए अपराधियों पर प्रशासन की कड़ी नजर रखी जा रही है।