भवनाथपुर: पूर्व मंत्री वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार खुद को
Speak Up India से जोड़ते हुए कहा है कि अपने पैतृक निवास स्थान में रहने के कारण एवं नेटवर्क की कमी के कारण थोड़ा विलंब से जुड़ा हूँ, लेकिन मैं कांग्रेस पार्टी की इस मुहिम से खुद को जोड़ते हुए अपील करता हूं कि राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस एवं कांग्रेस पार्टी के हर एक कार्यकर्ता को इस मुहिम से जुड़ना चाहिए और केंद्र सरकार तक भारत की आवाज को पहुंचाना चाहिए l
प्रवासियों की सेवा में कूदा आर एस एस
8 हजार प्रवासियों तक पहुंचाया भोजन
गढवा
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं नर सेवा नारायण सेवा धार्मिक संगठन के संयुक्त तत्वाधान में विगत 1 सप्ताह से इस वैश्विक महामारी कोरोना के संकट में प्रवासी मजदूरों के बीच शुद्ध खिचड़ी एवं ठंडा सत्तू की लस्सी की वितरण की जा रहा है।
इस अभियान के तहत अब तक 8000 प्रवासियों को भोजन वितरण किया जा चुका है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सोनू सिंह ,पंकज सोनी, अमित केसरी तथा विशाल ने गढ़वा के पुरंचन्द चौक, पचपड़वा, नामधारी कॉलेज, लगमा मंदिर, रंका रोड आदि स्थानों पर प्रवासियों को भोजन कराया है।
युवा समाजसेवी ने बढ़ाया सहयोग का हाथ
क्रोनटाइन सेंटर के लिए उपलब्ध कराई राहत सामग्री
मझिआंव
मझिआंव के करमडीह पंचायत के मुखिया साबिर अंसारी के पहल पर करमडीह जमा दो उच्च विद्यालय के कोरंटाइन सेंटर की खस्ताहाल से मर्माहत होकर गुरुवार की देर शाम स्थानीय कपड़ा व्यवसायी सह युवा समाजसेवी पवन कुमार गुप्ता ने 5 किलोग्राम सत्तू, एक पेटी बिस्कुट एवं 5 लीटर का फॉर्च्यून तेल मुखिया साबिर अंसारी को सौंपा।
इस बात से मुखिया ने सामग्री दानकर्ता पवन कुमार गुप्ता को धन्यवाद देते हुए कहा कि दुख की घड़ी में सहयोग करना सबसे बड़ी पुण्य का काम है।
कनहर नदी के सुखलदरी में मिला युवती का शव
सदर थाना के रंका बौलिया गांव की है प्रियंका नामक युवती
गढ़वा
धुरकी थाना के कनहर नदी स्थित सुखलदरी फाॅल से एक 22 वर्षीय युवती का शव धुरकी पुलिस ने बरामद कर अंत्यपरीक्षण कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
धुरकी थाना क्षेत्र के कनहर नदी में स्थित सुखलदरी फाॅल से पुलिस ने गुरुवार को सुबह नौ बजे एक युवती का शव बरामद किया है। शव की पहचान गढ़वा थाना के रंका बौलिया निवासी विनय तिवारी के पुत्री प्रियंका के रूप में हुआ है।
इस संबंध में थाना प्रभारी रण विजय सिंह ने बताया की ग्रामीणों से मिली सुचना पर उक्त युवती का शव सुखलदरी फाॅल के पास पानी में पड़ा हुआ बरामद किया गया है।
गरबांध के मुद्दे पर भाजपा झामुमो में बढ़ा तकरार
झामुमो ने कहा अपनी नाकामी सरकार पर थोप रहे हैं भानु
गढ़वा
श्री बंशीधर नगर के गरबांध पेयजल आपूर्ति योजना को ले भाजपा एवं झामुमो के बीच तकरार शुरू हो गया है। भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही के इस योजना के बंद होने का ठीकरा पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर वह सरकार पर फोड़े जाने का पलटवार करते हुए झामुमो के जिला प्रवक्ता धीरज दुबे ने कहा है कि भवनाथपुर के भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही अपनी नाकामी सरकार पर थोप रहे हैं।
तीन बार विधायक रहने के बावजूद वह अपने क्षेत्र की एक भी समस्या का स्थाई निदान नहीं कर सके, और अब वर्तमान सरकार को विफल बता रहे हैं। श्री दुबे ने कहा कि भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के गरबांध में उत्पन्न पेयजल संकट पर भाजपा विधायक भानु के द्वारा पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री तथा सरकार की विफलता संबंधी दिया गया बयान काफी हास्यास्पद लगता है। श्री दुबे ने कहा कि गरबांध में जलापूर्ति बंद होने से संबंधित न तो विभाग को और ना ही सरकार को किसी ने सूचना दी है। स्थानीय जनप्रतिनिधि होने के नाते भानु को विभाग को सूचना देनी चाहिए थी परंतु उन्हें समाधान नहीं बल्कि ओछी राजनीति करनी है।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने कोरोना योद्ध को किया सम्मानित
सोशल मीडिया से जागरूकता फैलाने को ले मिला सम्मान
गढ़वा
नेहरू युवा केंद्र, गढ़वा के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक व दिनकर प्रभाकर जनसेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रभाकर तिवारी को कोविड-19 का दृढ़ता से मुकाबला करने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक करने एवं प्रवासी मजदूरों के भोजन वितरण का कार्यक्रम चलाने में गरीब परिवारों को स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर उन्हें राशन की व्यवस्था उपलब्ध कराने सहित बेजुबान जानवरों को भी भोजन उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुए दिल्ली से राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर महताब राय ने ऑनलाइन प्रशस्ति पत्र भेजकर के कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया है।
टिड्डी दल के संभावित हमले को ले श्री बंशीधर नगर प्रशासन एलर्ट
एसडीओ ने बीडीओ को दिया छिड़काव का निर्देश
श्री बंशीधर नगर
श्री बंशीधर नगर अनुमण्डल क्षेत्र में टिड्डी दल की फसलों पर हमले की संभावना को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को फसलों की सुरक्षा के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सतर्क रहने को कहा है। उन्होंने कहा है कि अनुमंडल क्षेत्र में टिड्डी दल कभी भी प्रवेश कर सकता है। उन्होंने फसलों को टिड्डी के प्रभाव से बचाने के लिए स्प्रे और कीटनाशक दवाओं का पर्याप्त मात्रा में छिड़काव कराने का आदेश दिया है।
एसडीओ ने किसानों से एक साथ इकट्ठा होकर टीन के डिब्बे अथवा थाली बजाने, मिट्टी वाले क्षेत्रों में खेतों में जलभराव अथवा धुआ करने, मैलाथियान,फिप्रोनिल, इमिडा क्लोरपीड, क्यूनालफास या क्लोरपाइरीफास में से किसी एक दवा का विशेषज्ञों से जानकारी प्राप्त कर छिड़काव कराने की अपील किया है।
बिरसा हरित क्रांति से 10 हजार मजदूरों को रोजगार देने की योजना शुरू
श्री बंशीधर नगर
बंशीधर नगर में को रोजगार से जोड़ने की तैयारी शुरू कर दी गई है। प्रथम चरण में मनरेगा को ऐसे श्रमिकों की समस्या कम करने में सहायक बनाया जाएगा। प्रशासनिक स्तर पर कार्ययोजना तैयार कर धरातल पर उतारा जा रहा है।
बंशीधर नगर प्रखंड में ग्रामीण मजदूरों को गांव में ही काम उपलब्ध कराने के लिए मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित क्रांति योजना के तहत प्रखण्ड के नौ पंचायतों में कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। इस योजना के तहत अनुमानतः दस हजार लोगों को काम करने का अवसर मिल सकता है। वर्तमान में इस योजना के तहत फलदार व इमारती पौधे लगाने के लिए पिट की खुदाई का कार्य प्रारम्भ किया गया है।
चारा मशीन के चपेट में आने से ग्रामीण की मौत
कांडी के बनकट गांव में घटी घटना
कांडी
कांडी थाना क्षेत्र के बनकट गांव निवासी 40 वर्षीय बुचुन मेहता की मौत चारा मशीन की चपेट में आने से हो गयी ,घटना गुरुवार की है।
परिजनों के अनुसार बुचुन कसनप गांव के अनिल पाल के ट्रैक्टर चालित चारा मशीन में पुआल कटवा रहा था। इसी दौरान मशीन का ब्लेड टूट कर बुचुन के माथा में जा लगा जिससे सर में गहरा जख्म हो गया परिजन उसे इलाज के लिये गढ़वा लेकर गए जहां पर डॉक्टरों ने गंभीर स्थित को देखते हुए रांची रिम्स रेफर कर दिया मगर रांची ले जाने के क्रम रास्ते में हीं उसकी मौत हो गयी।
बीएमपी जवान का शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम
जवान को अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़
कांडी
जैप के जवान अमृत का शव गुरुवार को देर शाम जैसे ही कांडी थाना क्षेत्र के उनके पैतृक निवास स्थान सतबहिनी गांव पहुंचा , परिजनों की चीत्कार से पुरा इलाका गमगीन हो उठा।
मृतक जवान का अंतिम दर्शन करने के लिए आसपास के दर्जनों गांवों के सैकड़ों लोग मृतक के घर पहुंचे थे। उक्त जवान का बुधवार को रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी।वह टाटीसिलवे में ड्यूटी में था कि वहीं पर उसकी तवियत खराब हो गयी थी।
लाॅकडाउन के बावजूद मंत्री मिथिलेष ठाकुर के प्रयास ने लाया रंग
गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष हुई 31% अधिक धान की खरीदी
गढ़वा
स्थानीय विधायक सह राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेष ठाकुर के प्रयासों से इस बार न सिर्फ गढ़वा में बल्कि पूरे राज्य में रिकाॅर्ड धान क्रय किया गया है। गढ़वा में भारतीय खाद्य निगम ने मेराल, रंका और गढ़वा धान क्रय केन्द्रों में पिछले वर्ष की तुलना में 31 प्रतिषत अधिक रंका में 21284.40, मेराल में 25651.20 तथा गढ़वा में 39652.40 क्विंटल धान पिछला बर्ष खरीद की गई थी जबकि इस वर्ष लाॅकडाउन में भी मंत्री के प्रयास के कारण रंका में 33440.40, मेराल में 27927.60 तथा गढ़वा में 64831.20 क्विंटल धान की खरीद की गई है।
साथ ही इस वर्ष लाभ पाने वाले किसानों की संख्या भी पिछले वर्ष के किसानों से अधिक है। गढ़वा जिला में वितिय वर्ष 2019-20 में 5106 किसानों से 366239.60 क्विंटल धान की खरीद की गई जबकि पिछले वर्ष 2018-19 में 3711 किसानों से 279109.60 क्विंटल धान की खरीद की गयी है।
संस्थागत प्रसव को ले स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही हुआ उजागर
एएनएम ने ले ली प्रसव से पूर्व ही जच्चे बच्चे की जान
श्री बंशीधर नगर
श्री बंशीधर नगर के मंगरदह गांव में एएनएम की लापरवाही से एक और बच्चे ने जन्म लेने से पहले ही मां के साथ इस संसार को अलविदा करने को मजबूर हो गया। दरअसल यह ताजा मामला नगर उंटारी प्रखंड के मंगरदह गांव में बुधवार की शाम को घटी है।
जहां एक एनम कल्पना कुमारी और सहिया सोना कुमारी के सुई लगाने के बाद गर्भवती आशा कुमारी तथा उसके बच्चे की प्रसव पीड़ा के दौरान ही मौत हो गया। मौत के बाद परिजनों ने एएनएम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाना प्रभारी को आवेदन देने की बात कही है।
बालू के अवैध कारोबार पर पुलिस विभाग ने कसा नकेल
मझिआंव पुलिस ने तीन ट्रैक्टर किया जब्त
मझिआंव
मझिआंव पुलिस ने अवैध बालू के कारोबार के खिलाफ नकेल कसना शुरू कर दिया है। थाना प्रभारी जोगिंदर कुमार ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 3 अवैध बालू के कारोबार में अंतर लिफ्ट ट्रैक्टर को जप्त कर लिया है। यह तीनों ट्रैक्टर को पुलिस ने बाकी नदी के पूरहे बालू घाट से जबरन जब्त किया है।
पूर्व विधायक ने नीति आयोग सीइओ से किया मुलाकात
मुलाकात के दौरान पलामू की समस्याओं से कराया अवगत
बंशीधर नगर
पूर्व विधायक राजा राज राजेन्द्र प्रताप देव ने केन्द्र सरकार के नीति आयोग के सीइओ अमिताभ कांत से मुलाकात कर पलामू की वर्तमान स्थिति एवं कोरोना महामारी से उत्पन्न समस्याओं को लेकर वृहद चर्चा किया तथा इसके समाधान की ओर भारत सरकार का ध्यान आकृष्ट करने का आग्रह किया।
श्री देव ने अमिताभ कांत से मुलाकात कर कहा है कि झारखंड का पलामू प्रमंडल (गढ़वा, पलामू और लातेहार जिला) लंबे समय से पिछड़े जिलों में है। और जब तक सिंचाई, बिजली उपकेंद्र और जंगल का समुचित विकास नहीं होगा, तब तक ये जिले भारत के सबसे पिछड़े स्थान में ही रहेगें।
भंडरिया में तेज आंधी तूफान ने कहर बरपाया
गरीबों के आशियाने उजड़े
पेड़ पौधे भी हुए धारासाई
भंडारिया
भंडरिया प्रखंड के गांवों में वृहस्पति वार की रात्रि में आई तेज आंधी तूफान ने तबाही मचा दी है। मकान वह पेड़ पौधों को भारी नुकसान पहुंचा है। सबसे अधिक नुकसान कंजिया निवासी विपिन लाल तिर्की का हुआ है। विपिन लाल तिर्की के चार रूम की घर की छत पूरी तरह उजड कर नीचे आ गया। विपिन लाल तिर्की ने कहा कि अब उनके घर में रहने के लिए कुछ नहीं बचा है।घर में रखे गए अनाज भी बारिश में भीग गए। घर की छत में लगे एलबेस्टर उजड़ कर चूर चूर हो गया। उन्होंने कहा कि करीब डेढ़ लाख का नुकसान हुआ है।
करचाली निवासी हिमालय कच्छप का घर की छत हवा में उड़ गई। इन्हें करीब 80000 का नुकसान हुआ है। हिमालय कच्छप ने कहा कि बड़ी मुश्किल से घर बनाए थे। आंधी बारिश ने सब बर्बाद कर दिया। इसी गांव के किशुन टोप्पो के बकरी शेड की एलबेस्टर उड़ गई।
प्रवासी श्रमिकों को मिली राहत
मुखिया ने क्वारंटाईन सेंटर घर जाते वक्त दी अनाज
सगमा
संगमा प्रखंड मुख्यालय स्थित सगमा पंचायत सचिवालय के प्रांगण में पंचायत के मुखिया नारायण दास यादव व पंचायत सेवक सुदर्शन राम ने संयुक्त रुप से शारीरिक दूरी का पालन करते हुए पंचायत के क्वारंटाईन सेंटर से छोडे प्रवासी मजदूरों के बीच प्रति व्यक्ति 10 किलो चावल एक केजी चाना दाल एक केजी अरहर दाल ,मिठा तेल वह नमक आदि समाग्री का वितरण किया वितरण करने के दौरान लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि आप लोग अभी चौदह दिनों तक चौक चौराहा व भिड़ भाड वाले जगह पर नहीं जाएंगे लॉकडाउन का पालन करेंगे।
मझिआंव बिशुनपुरा सड़क में दुर्घटना
बेलोरो के चपेट में आने से बाइक सवार हुआ घायल
मझिआंव
मझिआंव थाना क्षेत्र के मझीआंव व बिशूनपुरा मुख्य पथ पर शुक्रवार की शाम लगभग 5:00 बजे एक बोलेरो के चपेट में आने से बाइक चालक मझीआंव खुर्द निवासी रविंद्र तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल शेर तिवारी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल मजा में भर्ती किया गया है। इस संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बोलेरो मझीआंव की ओर से बिशूनपुरा की ओर जा रही थी और लूना मोटरसाइकिल चालक अपने घर मझीआंव खुर्द आ रहे थे। इसी दौरान गोपालपुर और कामत गांव के बीच घटना घटी है।