whatshotDeveloped by : O2OSELL.COM
💗 22206049
Loading...


29/05/2020 की गढ़वा जिले से जुड़ी सभी खबरें फ़टाफ़ट अंदाज में देखें एवं पढ़े एक ही पेज पर एक ही जगह

location_on गढ़वा access_time 30-May-20, 12:58 AM visibility 606
Share



																																																																		29/05/2020 की गढ़वा जिले से जुड़ी सभी खबरें फ़टाफ़ट अंदाज में देखें एवं पढ़े एक ही पेज पर एक ही जगह
गढ़वा जिला की अधितकतम खबरें फटाफट अंदाज में


गढ़वा ऑफिस टीम check_circle
संपादन



भवनाथपुर: पूर्व मंत्री वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार खुद को Speak Up India से जोड़ते हुए कहा है कि अपने पैतृक निवास स्थान में रहने के कारण एवं नेटवर्क की कमी के कारण थोड़ा विलंब से जुड़ा हूँ, लेकिन मैं कांग्रेस पार्टी की इस मुहिम से खुद को जोड़ते हुए अपील करता हूं कि राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस एवं कांग्रेस पार्टी के हर एक कार्यकर्ता को इस मुहिम से जुड़ना चाहिए और केंद्र सरकार तक भारत की आवाज को पहुंचाना चाहिए l
20200530-003023 प्रवासियों की सेवा में कूदा आर एस एस
8 हजार प्रवासियों तक पहुंचाया भोजन गढवा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं नर सेवा नारायण सेवा धार्मिक संगठन के संयुक्त तत्वाधान में विगत 1 सप्ताह से इस वैश्विक महामारी कोरोना के संकट में प्रवासी मजदूरों के बीच शुद्ध खिचड़ी एवं ठंडा सत्तू की लस्सी की वितरण की जा रहा है।
इस अभियान के तहत अब तक 8000 प्रवासियों को भोजन वितरण किया जा चुका है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सोनू सिंह ,पंकज सोनी, अमित केसरी तथा विशाल ने गढ़वा के पुरंचन्द चौक, पचपड़वा, नामधारी कॉलेज, लगमा मंदिर, रंका रोड आदि स्थानों पर प्रवासियों को भोजन कराया है। IMG-20200529-145251-508 युवा समाजसेवी ने बढ़ाया सहयोग का हाथ
क्रोनटाइन सेंटर के लिए उपलब्ध कराई राहत सामग्री मझिआंव मझिआंव के करमडीह पंचायत के मुखिया साबिर अंसारी के पहल पर करमडीह जमा दो उच्च विद्यालय के कोरंटाइन सेंटर की खस्ताहाल से मर्माहत होकर गुरुवार की देर शाम स्थानीय कपड़ा व्यवसायी सह युवा समाजसेवी पवन कुमार गुप्ता ने 5 किलोग्राम सत्तू, एक पेटी बिस्कुट एवं 5 लीटर का फॉर्च्यून तेल मुखिया साबिर अंसारी को सौंपा।
इस बात से मुखिया ने सामग्री दानकर्ता पवन कुमार गुप्ता को धन्यवाद देते हुए कहा कि दुख की घड़ी में सहयोग करना सबसे बड़ी पुण्य का काम है। IMG-20200529-WA0022 कनहर नदी के सुखलदरी में मिला युवती का शव
सदर थाना के रंका बौलिया गांव की है प्रियंका नामक युवती गढ़वा धुरकी थाना के कनहर नदी स्थित सुखलदरी फाॅल से एक 22 वर्षीय युवती का शव धुरकी पुलिस ने बरामद कर अंत्यपरीक्षण कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। धुरकी थाना क्षेत्र के कनहर नदी में स्थित सुखलदरी फाॅल से पुलिस ने गुरुवार को सुबह नौ बजे एक युवती का शव बरामद किया है। शव की पहचान गढ़वा थाना के रंका बौलिया निवासी विनय तिवारी के पुत्री प्रियंका के रूप में हुआ है।
इस संबंध में थाना प्रभारी रण विजय सिंह ने बताया की ग्रामीणों से मिली सुचना पर उक्त युवती का शव सुखलदरी फाॅल के पास पानी में पड़ा हुआ बरामद किया गया है।IMG-20200529-WA0021 गरबांध के मुद्दे पर भाजपा झामुमो में बढ़ा तकरार
झामुमो ने कहा अपनी नाकामी सरकार पर थोप रहे हैं भानु गढ़वा श्री बंशीधर नगर के गरबांध पेयजल आपूर्ति योजना को ले भाजपा एवं झामुमो के बीच तकरार शुरू हो गया है। भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही के इस योजना के बंद होने का ठीकरा पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर वह सरकार पर फोड़े जाने का पलटवार करते हुए झामुमो के जिला प्रवक्ता धीरज दुबे ने कहा है कि भवनाथपुर के भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही अपनी नाकामी सरकार पर थोप रहे हैं।
तीन बार विधायक रहने के बावजूद वह अपने क्षेत्र की एक भी समस्या का स्थाई निदान नहीं कर सके, और अब वर्तमान सरकार को विफल बता रहे हैं। श्री दुबे ने कहा कि भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के गरबांध में उत्पन्न पेयजल संकट पर भाजपा विधायक भानु के द्वारा पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री तथा सरकार की विफलता संबंधी दिया गया बयान काफी हास्यास्पद लगता है। श्री दुबे ने कहा कि गरबांध में जलापूर्ति बंद होने से संबंधित न तो विभाग को और ना ही सरकार को किसी ने सूचना दी है। स्थानीय जनप्रतिनिधि होने के नाते भानु को विभाग को सूचना देनी चाहिए थी परंतु उन्हें समाधान नहीं बल्कि ओछी राजनीति करनी है। IMG-20200529-WA0041 राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने कोरोना योद्ध को किया सम्मानित
सोशल मीडिया से जागरूकता फैलाने को ले मिला सम्मान गढ़वा नेहरू युवा केंद्र, गढ़वा के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक व दिनकर प्रभाकर जनसेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रभाकर तिवारी को कोविड-19 का दृढ़ता से मुकाबला करने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक करने एवं प्रवासी मजदूरों के भोजन वितरण का कार्यक्रम चलाने में गरीब परिवारों को स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर उन्हें राशन की व्यवस्था उपलब्ध कराने सहित बेजुबान जानवरों को भी भोजन उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुए दिल्ली से राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर महताब राय ने ऑनलाइन प्रशस्ति पत्र भेजकर के कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया है।
IMG-20200529-WA0030 टिड्डी दल के संभावित हमले को ले श्री बंशीधर नगर प्रशासन एलर्ट
एसडीओ ने बीडीओ को दिया छिड़काव का निर्देश श्री बंशीधर नगर श्री बंशीधर नगर अनुमण्डल क्षेत्र में टिड्डी दल की फसलों पर हमले की संभावना को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को फसलों की सुरक्षा के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सतर्क रहने को कहा है। उन्होंने कहा है कि अनुमंडल क्षेत्र में टिड्डी दल कभी भी प्रवेश कर सकता है। उन्होंने फसलों को टिड्डी के प्रभाव से बचाने के लिए स्प्रे और कीटनाशक दवाओं का पर्याप्त मात्रा में छिड़काव कराने का आदेश दिया है।
एसडीओ ने किसानों से एक साथ इकट्ठा होकर टीन के डिब्बे अथवा थाली बजाने, मिट्टी वाले क्षेत्रों में खेतों में जलभराव अथवा धुआ करने, मैलाथियान,फिप्रोनिल, इमिडा क्लोरपीड, क्यूनालफास या क्लोरपाइरीफास में से किसी एक दवा का विशेषज्ञों से जानकारी प्राप्त कर छिड़काव कराने की अपील किया है। IMG-20200529-WA0046 बिरसा हरित क्रांति से 10 हजार मजदूरों को रोजगार देने की योजना शुरू श्री बंशीधर नगर बंशीधर नगर में को रोजगार से जोड़ने की तैयारी शुरू कर दी गई है। प्रथम चरण में मनरेगा को ऐसे श्रमिकों की समस्या कम करने में सहायक बनाया जाएगा। प्रशासनिक स्तर पर कार्ययोजना तैयार कर धरातल पर उतारा जा रहा है।
बंशीधर नगर प्रखंड में ग्रामीण मजदूरों को गांव में ही काम उपलब्ध कराने के लिए मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित क्रांति योजना के तहत प्रखण्ड के नौ पंचायतों में कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। इस योजना के तहत अनुमानतः दस हजार लोगों को काम करने का अवसर मिल सकता है। वर्तमान में इस योजना के तहत फलदार व इमारती पौधे लगाने के लिए पिट की खुदाई का कार्य प्रारम्भ किया गया है। IMG-20200529-WA0028 चारा मशीन के चपेट में आने से ग्रामीण की मौत
कांडी के बनकट गांव में घटी घटना कांडी कांडी थाना क्षेत्र के बनकट गांव निवासी 40 वर्षीय बुचुन मेहता की मौत चारा मशीन की चपेट में आने से हो गयी ,घटना गुरुवार की है।
परिजनों के अनुसार बुचुन कसनप गांव के अनिल पाल के ट्रैक्टर चालित चारा मशीन में पुआल कटवा रहा था। इसी दौरान मशीन का ब्लेड टूट कर बुचुन के माथा में जा लगा जिससे सर में गहरा जख्म हो गया परिजन उसे इलाज के लिये गढ़वा लेकर गए जहां पर डॉक्टरों ने गंभीर स्थित को देखते हुए रांची रिम्स रेफर कर दिया मगर रांची ले जाने के क्रम रास्ते में हीं उसकी मौत हो गयी। IMG-20200529-WA0033 बीएमपी जवान का शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम
जवान को अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ कांडी जैप के जवान अमृत का शव गुरुवार को देर शाम जैसे ही कांडी थाना क्षेत्र के उनके पैतृक निवास स्थान सतबहिनी गांव पहुंचा , परिजनों की चीत्कार से पुरा इलाका गमगीन हो उठा।
मृतक जवान का अंतिम दर्शन करने के लिए आसपास के दर्जनों गांवों के सैकड़ों लोग मृतक के घर पहुंचे थे। उक्त जवान का बुधवार को रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी।वह टाटीसिलवे में ड्यूटी में था कि वहीं पर उसकी तवियत खराब हो गयी थी। IMG-20200529-WA0044 लाॅकडाउन के बावजूद मंत्री मिथिलेष ठाकुर के प्रयास ने लाया रंग
गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष हुई 31% अधिक धान की खरीदी गढ़वा स्थानीय विधायक सह राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेष ठाकुर के प्रयासों से इस बार न सिर्फ गढ़वा में बल्कि पूरे राज्य में रिकाॅर्ड धान क्रय किया गया है। गढ़वा में भारतीय खाद्य निगम ने मेराल, रंका और गढ़वा धान क्रय केन्द्रों में पिछले वर्ष की तुलना में 31 प्रतिषत अधिक रंका में 21284.40, मेराल में 25651.20 तथा गढ़वा में 39652.40 क्विंटल धान पिछला बर्ष खरीद की गई थी जबकि इस वर्ष लाॅकडाउन में भी मंत्री के प्रयास के कारण रंका में 33440.40, मेराल में 27927.60 तथा गढ़वा में 64831.20 क्विंटल धान की खरीद की गई है।
साथ ही इस वर्ष लाभ पाने वाले किसानों की संख्या भी पिछले वर्ष के किसानों से अधिक है। गढ़वा जिला में वितिय वर्ष 2019-20 में 5106 किसानों से 366239.60 क्विंटल धान की खरीद की गई जबकि पिछले वर्ष 2018-19 में 3711 किसानों से 279109.60 क्विंटल धान की खरीद की गयी है। IMG-20200529-WA0045 संस्थागत प्रसव को ले स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही हुआ उजागर
एएनएम ने ले ली प्रसव से पूर्व ही जच्चे बच्चे की जान श्री बंशीधर नगर श्री बंशीधर नगर के मंगरदह गांव में एएनएम की लापरवाही से एक और बच्चे ने जन्म लेने से पहले ही मां के साथ इस संसार को अलविदा करने को मजबूर हो गया। दरअसल यह ताजा मामला नगर उंटारी प्रखंड के मंगरदह गांव में बुधवार की शाम को घटी है।
जहां एक एनम कल्पना कुमारी और सहिया सोना कुमारी के सुई लगाने के बाद गर्भवती आशा कुमारी तथा उसके बच्चे की प्रसव पीड़ा के दौरान ही मौत हो गया। मौत के बाद परिजनों ने एएनएम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाना प्रभारी को आवेदन देने की बात कही है।IMG-20200529-WA0037 बालू के अवैध कारोबार पर पुलिस विभाग ने कसा नकेल
मझिआंव पुलिस ने तीन ट्रैक्टर किया जब्त मझिआंव मझिआंव पुलिस ने अवैध बालू के कारोबार के खिलाफ नकेल कसना शुरू कर दिया है। थाना प्रभारी जोगिंदर कुमार ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 3 अवैध बालू के कारोबार में अंतर लिफ्ट ट्रैक्टर को जप्त कर लिया है। यह तीनों ट्रैक्टर को पुलिस ने बाकी नदी के पूरहे बालू घाट से जबरन जब्त किया है।
IMG-20200529-WA0051 पूर्व विधायक ने नीति आयोग सीइओ से किया मुलाकात
मुलाकात के दौरान पलामू की समस्याओं से कराया अवगत बंशीधर नगर पूर्व विधायक राजा राज राजेन्द्र प्रताप देव ने केन्द्र सरकार के नीति आयोग के सीइओ अमिताभ कांत से मुलाकात कर पलामू की वर्तमान स्थिति एवं कोरोना महामारी से उत्पन्न समस्याओं को लेकर वृहद चर्चा किया तथा इसके समाधान की ओर भारत सरकार का ध्यान आकृष्ट करने का आग्रह किया। श्री देव ने अमिताभ कांत से मुलाकात कर कहा है कि झारखंड का पलामू प्रमंडल (गढ़वा, पलामू और लातेहार जिला) लंबे समय से पिछड़े जिलों में है। और जब तक सिंचाई, बिजली उपकेंद्र और जंगल का समुचित विकास नहीं होगा, तब तक ये जिले भारत के सबसे पिछड़े स्थान में ही रहेगें।
93-1 भंडरिया में तेज आंधी तूफान ने कहर बरपाया
गरीबों के आशियाने उजड़े
पेड़ पौधे भी हुए धारासाई भंडारिया भंडरिया प्रखंड के गांवों में वृहस्पति वार की रात्रि में आई तेज आंधी तूफान ने तबाही मचा दी है। मकान वह पेड़ पौधों को भारी नुकसान पहुंचा है। सबसे अधिक नुकसान कंजिया निवासी विपिन लाल तिर्की का हुआ है। विपिन लाल तिर्की के चार रूम की घर की छत पूरी तरह उजड कर नीचे आ गया। विपिन लाल तिर्की ने कहा कि अब उनके घर में रहने के लिए कुछ नहीं बचा है।घर में रखे गए अनाज भी बारिश में भीग गए। घर की छत में लगे एलबेस्टर उजड़ कर चूर चूर हो गया। उन्होंने कहा कि करीब डेढ़ लाख का नुकसान हुआ है।
करचाली निवासी हिमालय कच्छप का घर की छत हवा में उड़ गई। इन्हें करीब 80000 का नुकसान हुआ है। हिमालय कच्छप ने कहा कि बड़ी मुश्किल से घर बनाए थे। आंधी बारिश ने सब बर्बाद कर दिया। इसी गांव के किशुन टोप्पो के बकरी शेड की एलबेस्टर उड़ गई। IMG-20200529-WA0057 प्रवासी श्रमिकों को मिली राहत
मुखिया ने क्वारंटाईन सेंटर घर जाते वक्त दी अनाज सगमा संगमा प्रखंड मुख्यालय स्थित सगमा पंचायत सचिवालय के प्रांगण में पंचायत के मुखिया नारायण दास यादव व पंचायत सेवक सुदर्शन राम ने संयुक्त रुप से शारीरिक दूरी का पालन करते हुए पंचायत के क्वारंटाईन सेंटर से छोडे प्रवासी मजदूरों के बीच प्रति व्यक्ति 10 किलो चावल एक केजी चाना दाल एक केजी अरहर दाल ,मिठा तेल वह नमक आदि समाग्री का वितरण किया वितरण करने के दौरान लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि आप लोग अभी चौदह दिनों तक चौक चौराहा व भिड़ भाड वाले जगह पर नहीं जाएंगे लॉकडाउन का पालन करेंगे।
IMG-20200529-WA0058 मझिआंव बिशुनपुरा सड़क में दुर्घटना
बेलोरो के चपेट में आने से बाइक सवार हुआ घायल मझिआंव मझिआंव थाना क्षेत्र के मझीआंव व बिशूनपुरा मुख्य पथ पर शुक्रवार की शाम लगभग 5:00 बजे एक बोलेरो के चपेट में आने से बाइक चालक मझीआंव खुर्द निवासी रविंद्र तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल शेर तिवारी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल मजा में भर्ती किया गया है। इस संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बोलेरो मझीआंव की ओर से बिशूनपुरा की ओर जा रही थी और लूना मोटरसाइकिल चालक अपने घर मझीआंव खुर्द आ रहे थे। इसी दौरान गोपालपुर और कामत गांव के बीच घटना घटी है।




Trending News

#1
विधायक भानु प्रताप शाही ने जनता का आभार व्यक्त किया, कहा- हार से हौसला नहीं टूटता

location_on भवनाथपुर
access_time 25-Nov-24, 02:32 PM

#2
त्वरित टिप्पणी: विधानसभा चुनाव और पलामू प्रमंडल का नया परिदृश्य

location_on गढ़वा
access_time 25-Nov-24, 08:27 AM

#3
घर बैठे देखें चुनाव परिणाम और ट्रेंड्स: निर्वाचन आयोग का डिजिटल समाधान

location_on गढ़वा
access_time 19-Nov-24, 07:24 PM

#4
भवनाथपुर में विजय जुलूस: अंनत प्रताप देव की जीत का जश्न मनाया गया

location_on भवनाथपुर
access_time 24-Nov-24, 02:13 PM

#5
मतगणना को लेकर निषेधाज्ञा लागू

location_on गढ़वा
access_time 22-Nov-24, 05:29 PM


Latest News

विधायक भानु प्रताप शाही ने जनता का आभार व्यक्त किया, कहा- हार से हौसला नहीं टूटता

location_on भवनाथपुर
access_time 25-Nov-24, 02:32 PM

त्वरित टिप्पणी: विधानसभा चुनाव और पलामू प्रमंडल का नया परिदृश्य

location_on गढ़वा
access_time 25-Nov-24, 08:27 AM

भवनाथपुर में विजय जुलूस: अंनत प्रताप देव की जीत का जश्न मनाया गया

location_on भवनाथपुर
access_time 24-Nov-24, 02:13 PM

मतगणना को लेकर निषेधाज्ञा लागू

location_on गढ़वा
access_time 22-Nov-24, 05:29 PM

16 लाख की मोबाइल चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

location_on गढ़वा
access_time 22-Nov-24, 12:35 PM

गढ़वा जिले में अलग-अलग घटनाओं में पांच घायल, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज

location_on गढ़वा
access_time 20-Nov-24, 03:51 PM

भूमि बेचकर सेवा का सौदा, अब बेसहारा अशोक दुबे न्याय की गुहार में भटक रहे

location_on गढ़वा
access_time 20-Nov-24, 03:03 PM

घर बैठे देखें चुनाव परिणाम और ट्रेंड्स: निर्वाचन आयोग का डिजिटल समाधान

location_on गढ़वा
access_time 19-Nov-24, 07:24 PM

पलामू पुलिस ने हथियार तस्करी के प्रयास को किया नाकाम, तीन गिरफ्तार

location_on पलामू
access_time 19-Nov-24, 02:26 PM

कम लागत में अधिक मुनाफा देता है फास्ट फूड व्यवसाय: इंदु भूषण लाल

location_on गढ़वा
access_time 18-Nov-24, 04:47 PM

o2osell.com का एप गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें।
Get it on Google Play