कांडी : कांडी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ दो अन्य के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरे प्रखंड क्षेत्र में हड़कंप मच गया है । सुबह से ही पूरे प्रखंड क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा यह। राज्य में लागातार बढ़ रहे कोरोना के मामले के बावजूद लोगों में डर नहीं दिख रहा है। लोगों को बिना मास्क के घुमते देखा जा रहा है। जबकि प्रखंड क्षेत्र में कहीं भी सोशल डिस्टेंसिग का पालन होता नहीं दिख रहा है। प्रखंड क्षेत्र के डुमरसोता गांव में पाए गए दो अन्य कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भी मेडिकल की टीम द्वारा गुरुवार को कोवीड अस्पताल ले जाया गया।
मेडिकल की टीम ने प्रखंड कार्यालय पहुंचकर प्रखंडकर्मियों सहित कई मीडिया कर्मियों का भी सैंपल लिया।
इस दौरान प्रखंड प्रमुख, सीआई, प्रमुख प्रतिनिधि, सभी पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, पंचायत स्वंय सेवक, राजस्व कर्मचारी, कंप्यूटर ऑपरेटर व आदेशपाल सहित कुल 62 लोगों का सैंपल लिया गया।
मेडिकल टीम में रेफरल अस्पताल मझिआंव के स्वास्थ्य कर्मी शशिशेखर कुमार,विक्की दुबे, कृष्णा चौधरी व राकेश ठाकुर शामिल थे।