गढ़वा : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में केंद्रीय विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।
इस विद्यालय से कुल 30 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें 29 बच्चे 75 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। इस विद्यालय के श्रेयांस पूरी 90.2 फीसद अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बना। वहीं आरती कुमारी 89 प्रतिशत तथा अदिति रंजन 87.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमश: दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे। इन बच्चों के इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि शिक्षकों के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। आगे और मेहनत कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा परिणाम में विद्यालय के शिक्षकों, अभिभावकों व बच्चों सभी का परिश्रम का परिणाम है।
उन्होंने इसके लिए बच्चों तथा स्कूल के शिक्षकों को बधाई दी है।