धूरकी : धुरकी पुलिस ने अंबाखोरया पंचायत के परासपानी कला गांव से एक अवैध रूप से बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त करते हुए एक व्यक्ति को 40 लीटर अवैध महुआ के शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
इसकी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी रण विजय सिंह ने बताया की पुलिस को गुप्त सुचना मिला था की अंबाखोरया गांव निवासी जोधन प्रजापति अपने घर में अवैध रूप से महुआ का शराब का कारोबार करता है। उसके बाद थाने के पीएसआइ विवेक कुमार, एएसाइ आलोक कुमार के साथ टीम बनाकर अंबाखोरया गांव मे उक्त व्यक्ति के घर पहुंच कर बीस लिटर की मात्रा वाले दो भैट मे शराब सहित जोधन प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया गया।
थाना प्रभारी ने यह भी बताया की अवैध महुआ शराब के साथ उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस जब वापस थाना में जाने के लिए निकली तो परासपानी कला गांव मे एक ट्रैक्टर पर कनहर तटीय बालू घाट से अवैध रूप से बालू लदा हुआ ट्रैक्टर को जाता देखकर रास्ते मे ही जब्त कर लिया गया है।
वहीं ट्रैक्टर का चालक भागने में सफल हो गया।