गढ़वा : कोरोना वायरस का कम्युनिटी स्प्रेड शुरू होने की आशंका के बाद गढ़वा में दहशत है। पुलिस के चार जवानों के कोरोना संक्रमित होने के बाद गढ़वा थाने के पुलिसकर्मियों में भी भय का माहौल व्याप्त है। इस कारण से शिकायतकर्ताओं को भी थाने में आने नहीं दिया जा रहा है। गेट के बाहर से ही उनके शिकायतों का निपटारा किया जा रहा है।
कोरोना वायरस से बचने के लिए गढ़वा थाने के मुख्य गेट को बंद कर दिया गया है। गेट पर एक पुलिसकर्मी का पहरा लगा दिया गया है, आम लोगों को थाना परिसर में आने नहीं दिया जा रहा है। उनकी शिकायतों के निपटारे के लिए गेट पर एक कार्टून रखा गया है, उसी में शिकायत पत्र कलेक्ट किए जा रहे हैं। गेट पर कोरोना वायरस से सम्बंधित एक नोटिस भी चिपका दिया गया है और वहीं पर थाने के पुलिस पदाधिकारियों का मोबाइल नंबर भी अंकित कर दिया गया है, ताकि शिकायतकर्ता अपने केस से संबंधित आवश्यक जानकारी हासिल कर सकें।
गेट पर सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई है और वहां आने वाले सभी लोगों को मास्क पहनने की हिदायत दी जा रही है।
गेट पर तैनात पुलिस पदाधिकारी आकाश पन्ना ने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। आम लोगों के लिए गेट पर शिकायत बॉक्स की व्यवस्था की गई है, साथ ही सारे पुलिस पदाधिकारियों का मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया गया है ताकि पब्लिक को कोई दिक्कत न हो। 12 जुलाई को जिले में 24 नए मामले सामने आने के बाद सुरक्षात्मक दृष्टि से यह सुविधा उपलब्ध की गयी है।