गढ़वा : गढवा थाना के स्टेशन रोड स्थित डोम टोली मुहल्ला से पुलिस ने एक शव बरामद किया है। मृतक की पहचान सोनपुरवा मुहल्ला निवासी विजय पासवान का 10 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार के रूप में किया गया है।
इस संबंध में थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक लक्ष्मीकांत ने बताया कि 7 जुलाई को एक 10 वर्ष के बच्चा के गुमशुदगी की प्राथमिकी बच्चे के पिता के द्वारा दर्ज कराई गयी थी। प्राथमिकी में बच्चे के पिता के द्वारा उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने की भी बात कही गई थी। पुलिस इसकी खोजबीन के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी।
सोमवार को आसपास के लोगों को द्वारा सूचना मिली कि डोम टोली मुहल्ला के पास एक शव पड़ा हुआ है।
घटना की सूचना मिलने के बाद पीएसआई संजय कुमार तथा पीएसआई नीतीश कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया।
अंत्यपरीक्षण के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।