गढ़वा : गढ़वा प्रखंड अतंर्गत मध्या गांव निवासी विमला कुंवर का कच्चे का मकान बारिश की वजह से गिर गया। मकान का मिट्टी धसने से महिला बाल-बाल बच गयी।
इस संबंध में विमला कुंवर ने बताया कि रविवार की रात्रि अपने घर में वह खाना बना रही थी, इसी दौरान अचानक मकान का दीवार भरभरा कर गिर गया। किसी तरह जान बचा कर घर के लोग बाहर निकाले। उन्होंने बताया कि चारो तरफ से मकान का यही स्थिति बना हुआ है। रात्रि में घर में सोने मे भी यह डर बना हुआ रहता है कि कब हादसा हो जाए। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास के लिए कितने बार प्रखण्ड में प्रयास किया, लेकिन सरकार के तरफ से आने वाली कोई भी योजना का लाभ अभी तक नहीं मिला है।