बिशुनपुरा :
नलजल योजना के तहत सरकार द्वारा हर घर को नलों के माध्यम से पानी पहुंचाए जाने के उद्देश्य से शुरु की गई नल-जल योजना बिशुनपुरा में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़कर रह गई है. ज्यादातर गांवों में घटिया स्तर की पाइप लाइन लगाई गई है. जिसे जमीन के भीतर बेहद कम गहराई पर लगाया गया है. इससे मिट्टी की ऊपरी परत हटते ही पाइप लाइन बाहर निकल आई है. कई जगहों पर नलों के चेंबर भी गुणवत्ताहीन स्तर के बनाए गए हैं. जो पानी सप्लाई शुरु होने से पहले ही क्षतिग्रस्त हो गयी हैं।
इसकी शिकायत ग्रामीणों ने ठेकेदार, मुखिया एवम योजना स्थल पर जांच करने आये जेई से किए लेकिन उनकी नींद टूटने का नाम नहीं ले रही है.

प्रखंड के बिशुनपुरा पंचायत के जरही टोला, करचा टोला में नल जल योजना में भारी अनियमितता बरती जा रही है.
ग्रामीण उर्मिला देवी, कलावती देवी, सुनीता देवी, पाना देवी, रेसमी देवी, शकुंतला देवी, पतिया कुँवर, ममता देवी, जोतरी देवी, कबूतरी देवी, शशि भंडारी, बनारशी आजाद, सुगनी देवी, ने ठेकेदार और मुखिया पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले जलमीनार से हमलोगों को काम चल जा रहा था पानी ठीक ठाक मिलता था. लेकिन जलमीनार से पाइप लाइन के द्वारा हर घर मे नल लगाया गया तब से न तो जलमीनार से पानी आ रहा है. और न इस नल से पानी अभी तक निकला है. कार्य कराये दो महीना बीत गए लेकिन अभी तक कोई जनप्रतिनिधि नही सुन रहें हैं. हमलोगों को पानी के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है. वही ग्रामीणों ने कहा कि नल-जल योजना की पाइप लाइन जमीन में इतनी कम कहराई पर लगाई गई है. कि मिट्टी की ऊपरी परत हटते ही पाइप दिखाई देने लगी है. ऐसे हालातों में घठिया पाइप क्षतिग्रस्त हो गयी हैं. इस टोला पर यह योजना दम तोड़ रही है. इस कार्य में बिचौलिए हावी हैं. ग्रामीणों ने कहा कि इस योजना में घठिया सामग्री का उपयोग किया गया है. जिस कारण अभी तक सभी घरों तक पानी नही पहुच पायी है.
बताते चले कि बिशुनपुरा पंचायत के करचा के भंडारी टोला पर नलजल योजना के नाम पर लाखों रुपये की अबैध निकासी बिना कार्य पूर्ण कराए ही निकाल लिया गया है. इस फर्जीवाड़ा में मुखिया, ठेकेदार से लेकर जेई, प्रखंड कोर्डिनेटर तक सभी के मिलीभगत से अवैध निकासी करा लिया गया है.
इस सम्बंध में पूछे जाने पर जेई अनिकेश कुमार ने कहा कि योजना का जांच किए है और जो खराबी है भेंडर को मरम्मती करने का निर्देश दिया गया है।