खरौंधी :
कूपा में बालू लदा हाइबा ट्रक के आपस मे भिड़त के बाद खरौंधी थाना प्रभारी अभय कुमार ने करवाई करते हुऐ दोनो हाइबा को पकड़ कर एक ड्राईबर को जेलभेज दिया गया।
थाना प्रभारी अभय कुमार ने बताया कि दो हाइबा ट्रक बालू लेकर खरौंधी आ रहा था कि अचानक कूपा में भिड़ंत हो गया जिसमें ड्राईबर बला बाल बच गया था। ग्रामीणों के सूचना के बाद पुलिस स्थल पर पहुँच कर करवाई किया जिसमें दोनों हाइबा ट्रक को जब्त किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि हाइबा ट्रक पर बालू लदा हुआ था जिसका जब्ती सूची तैयार कर करवाई हेतु खनन पदाधिकारी को करवाई के लिए लिखा गया है। वही खरौंधी थाना कांड संख्या 102/21 के अभियुक्त ड्राईबर बृजमोहन बैठा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।