गढ़वा : गढ़वा जिले में आज जहां एक कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है। वही एक संक्रमित ठीक भी हुए हैं। इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 150 हो गई है। इसमें 110 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं। जबकि 40 मरीज का अभी भी कोविड अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
इसकी जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एनके रजक ने कहा कि आज जिस मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, वह मेराल का रहने वाला है। आज उसका सैंपल पॉजिटिव आने के बाद उसे कोविड अस्पताल में लाने की प्रक्रिया शुरू की गई है।