गढ़वा :
गढ़वा श्री बंशीधर नगर मुख्य मार्ग एनएच 75 पर मेराल अर्पित लाइन होटल के पास आमने सामने बाइक के टक्कर से एक व्यक्ति घायलहो गया है उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया है ।
घायल बिशनपुरा थाना क्षेत्र के जतपुरा गांव निवासी संतोष यादव बताया गया है। घायल संतोष यादव सारंग पंचायत के मुखिया सविता देवि के पति हैं। घायल ने बताया कि कुछ काम से लखेया आए हुए थे । वापस 8:00 बजे करीब रविवार को शाम घर लौट रहे थे। इसी क्रम में मेराल अर्पित लाइन होटल के पास सामने से आ रहा मोटरसाइकिल से टक्कर हो गया इसी क्रम में गिर कर घायल हो गए घायल को रास्ते में आ रहे राहगीरों ने 108 एंबुलेंस से सदर अस्पताल गढ़वा में इलाज के लिए लाया गया है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए मेदनीनगर डॉक्टर ने रेफर कर दिया है।
घायल के पैर में गंभीर चोट लगी है।