मझिआंव : मझिआंव थाना क्षेत्र के देवनकारा गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में मां सहित दो बेटा घायल हो गए। घायलों में उर्मिला देवी तथा उसके दो पुत्र अजय कुमार यादव एवं संजय यादव का नाम शामिल है। घायल अवस्था में तीनों व्यक्तियों को उनके परिजनों एवं ग्रामीणों के सहयोग से रेफरल अस्पताल लाया गया।
घटना के संबंध में घायल अजय कुमार यादव ने बताया कि गोतीया के लोग मेरे हिस्से का जमीन जबरन जोत रहे थे। मना करने के बाद कर्म देव यादव, राम सुभग यादव, राजकुमार यादव,श्रीनाथ यादव, मनोज यादव ,बालेश्वर यादव एवं ओम प्रकाश यादव को नागवार लगा।और आक्रोशित होकर उपरोक्त लोगों ने गाली गलौज करते हुए लाठी डंडा एवं कुदाल से हमला कर दिया।
जिसमें हम तीनों लोगों का माथा फट गया। जिसके कारण हम लोग घायल हो गए। इधर अजय कुमार यादव ने थाना में लिखित आवेदन देकर उपरोक्त 7 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।