मझिआंव : बीते कल जो पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव सहित चार लोग कोरोना वायरस से संक्रमीत पाए गए थे जिनमें श्री देव के अलावे नगर उंटारी थाना क्षेत्र के अधौरा गांव निवासी मुक्तेश्वर पांडे रमुना के प्रदीप कुमार सिंह एवं रोहित वर्मा का नाम शामिल है। उक्त सभी नगर उंटारी गढ़ परिवार के जो लोग मझिआंव स्थित गढ़ में थे उन्हें आज वहां से कोविड-19 अस्पताल गढ़वा में शिफ्ट किया गया।