मझिआंव : स्थानीय रेफरल अस्पताल के प्रांगण में चिकित्सा प्रभारी डॉ कमलेश कुमार की अध्यक्षता में मझिआंव, बरडीहा एवं कांडी तीनों प्रखंडों के सीएचओ एमपीडब्ल्यू एवं एएनएम का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में परिवार नियोजन पखवाड़ा एवं फैलेरिया उनमुलन कार्यक्रम की सफलता हेतु उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया। संबंध में डॉक्टर कमलेश कुमार ने बताया कि परिवार नियोजन के लिए पिक विधि के अपनाने हेतु प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही सभी को व्हाट्सएप से बचाव के लिए निर्देश जारी किया गया है।
इस बैठक में बीपीएम रूबी तबस्सुम, बीएएम आलोक सिंह, बीडीएम शिव कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर सुजीत कुमार सिंह, सभी सीएचओ, एमपीडब्ल्यू एवं एएनएम उपस्थित थे।