भवनाथपुर : सीबीएसई द्वारा आयोजित अखिल भारतीय सीनियर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा 2020 में एक बार फिर से भवनाथपुर डीएवी के 12वीं के छात्रों ने इतिहास रचा।
100% छात्रों के परीक्षा परिणाम पर डीएवी भवनाथपुर के प्राचार्य आर के सिन्हा ने छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है तथा विद्यालय के शिक्षक-शिक्षकाओं को भी धन्यवाद दिया। जिनके अथक परिश्रम के कारण विद्यालय दिन प्रतिदिन ऊंचाई के शिखर को छूता जा रहा है। विद्यालय में विज्ञान वर्ग के धीरज कुमार यादव ने 93.6 अंक तथा वाणिज्य वर्ग में अभिषेक सिंह ने 91.8 % अंक लाकर विद्यालय तथा गढ़वा जिले का नाम रोशन किया।