बड़गड़ : बड़गड़ प्रखण्ड अन्तर्गत चपिया मदगडी़ पंचायत के बहेराखाड़ गांव के बोहावन कोरवा के घर के पास स्थापित चापाकल विगत दो वर्षों से खराब पड़ा हुआ है। बावजुद इसके न तो क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और नहीं विभाग का इस ओर ध्यान गया है।
जानकारी के अनुसार बहेराखाड़ के कोरवाटोली में स्थापित उक्त चापाकल के पाईप में खराबी आ जाने के कारण वह बेकार साबीत हो रहा है। ग्रामीण कईलु कोरवा, जनु कोरवा, बसंती देवी, ललमती देवी, अमीता देवी आदि ने संयुक्त रुप से बताया की पिछले दो वर्ष से हमारे टोले का चापाकल खराब पड़ा हुआ है, लेकीन विभाग द्वारा अभी तक इसकी मरम्मती नहीं करायी जा सकी है। उन्होंने कहा की चापाकल के खराब होने के कारण उन्हें पेयजल हेतु कुंआ या नदी के चुआंडी़ का सहारा लेना पड़ रहा है।
उन्होंने गढ़वा जिले के उपायुक्त से अविलंब चापाकल के मरम्मत की मांग की है।