रमकंडा : फ़ोन पर व्यवसायी से छह लाख रुपये रंगदारी मांगे जाने के मामले में रमकंडा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रमकंडा थाना क्षेत्र के आरोपी कूट्टी गांव के निवासी साहिल अंसारी उर्फ़ बड़कू, पिता मुरताज अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं घटना में प्रयुक्त मोबाइल एवं सिम कार्ड को जब्त कर लिया है।
जानकारी के अनुसार रमकंडा के बिचला टोला निवासी विनोद एवं मंटू साव द्वारा दूसरे के सिम चोरी कर अलग - अलग क्षेत्र के नेटवर्क में जाकर फ़ोन कर छह लाख रुपये रंगदारी मांग किया गया था। पीड़ित के शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की।
इधर मामले के जानकारी देते हुए दारोगा हितनारायन महतो ने बताया कि आरोपी युवक गांव के ही एक व्यक्ति के मोबाइल से सिम कार्ड चोरी किया था।
वहीं 500 रुपये में एक पुराना मोबाइल खरीदकर अलग - अलग नेटवर्क क्षेत्र में जाकर फ़ोन कर रंगदारी की मांग की जाती थी। नहीं देने में जान से मारने की धमकी दिया जाता था।