भवनाथपुर खरौंधी थाना क्षेत्र के अमरोरा गांव में डायन - भूत के मामले को लेकर दो पक्षों के बीच बरछा व लाठी से हुई मारपीट में दोनों पक्ष से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
इस घटना को लेकर दोनों पक्षों से खरौंधी थाना में लिखित शिकायत की गई है। इस घटना में एक पक्ष राजकुमार राम, पुत्र अंगद राम व पत्नी बिंदा देवी घायल हैं। जबकि दूसरे पक्ष से सीता राम, पुत्र नन्दकिशोर कर्ण घायल हैं।
सभी घायलों को भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में प्राथमिक उपचार कराया गया है।