भवनाथपुर : भवनाथपुर थाना क्षेत्र में दो अलग अलग जगहों पर हुई सड़क दुर्घटना में तीन युवक घायल हो गये।
पहली घटना भवनाथपुर श्रीबंशीधर नगर मुख्य मार्ग पर पड़वा चट्टान स्थित पेट्रोल पम्प के समीप घटी। जहाँ दो बाईको के बीच हुई आमने - सामने की टक्कर में भवनाथपुर बाजार निवासी सह शिक्षक विजय भान सिंह के पुत्र सिद्धार्थ सिंह पिता एवं केतार थाना क्षेत्र के पाचाडुमर निवासी इंसाफ अंसारी का पुत्र सफरोज अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गये। उक्त दोनों घायल युवकों को ईलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहाँ चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों को सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार सिद्धार्थ सिंह बाईक से श्रीबंशीधर नगर जा रहा था जबकि सरफराज अंसारी बाईक से श्रीबंशीधर नगर से पाचाडुमर आने के क्रम में पेट्रोल पम्प के समीप मुख्य मार्ग पर दोनों बाईक के बीच जोरदार टक्कर हो गया। जिससे दोनों बाईक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गये।
जबकि दूसरी घटना में खरौंधी मोड़ के समीप सड़क पार करने के दौरान बाईक के धक्के से बुका गांव निवासी गुठुल राउत का पुत्र अजीत कुमार राउत घायल हो गया। जिसे ईलाज हेतु भवनाथपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है।जहां आयुष डॉ जे पी ठाकुर ने प्राथमिक उपचार के बाद सिद्धार्थ सिंह व सफरोज को गड़वा रेफर कर दिया गया है ।